रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना: तामिया में कोदो-कुटकी खरीदी केंद्र का शुभारंभ, किसानों को MSP के साथ ₹1000 बोनस

रेवांचल टाइम्सछिंदवाड़ा|मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना’ के तहत छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड में सत्र 2025-26 के लिए कोदों और कुटकी (मिलेट) खरीदी केंद्र का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। इस केंद्र के शुरू होने से क्षेत्र के किसानों में श्री अन्न की खेती को लेकर उत्साह बढ़ा है।
खरीदी केंद्र का शुभारंभ आज तामिया वेयरहाउस में किया गया। इस दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी, परासिया प्रमोद सिंह उटटी, तामिया तहसीलदार उमराज बारले, SADO तामिया योगेश उईके सहित AEO विशनलाल धुर्वे, रंजीत बागडे, सुनील कुमार उइके, वेयरहाउस प्रभारी विवेक अलकेशसर तथा बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और किसान उपस्थित रहे।
₹1000 प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस
ई-उपार्जन, सतपुड़ा महिला किसान प्रो. लि. छिंदवाड़ा द्वारा संचालित इस केंद्र पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अतिरिक्त ₹1000 प्रति क्विंटल का बोनस मूल्य प्रदान किया जा रहा है।
ग्रेड ‘ए’ कुटकी का MSP ₹3500 प्रति क्विंटल निर्धारित है।
ग्रेड ‘ए’ कोदों का MSP ₹2500 प्रति क्विंटल निर्धारित है।
किसानों को MSP के अतिरिक्त ₹1000 प्रति क्विंटल का बोनस अलग से मिलेगा, जिससे उन्हें उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल सकेगा। यह पहल श्री अन्न (मिलेट) की खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
किसानों से अपील
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने कृषक भाइयों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में अपने कोदों एवं कुटकी का अधिक से अधिक विक्रय कर इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएँ। किसानों को योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या संबंधित सहकारी समिति से संपर्क करने की सलाह दी गई है।