सादगी और हर्षोल्लास से मनाया पूर्व राज्यमंत्री नाना भाऊ मोहोड का जन्मदिन

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|आज सौसर विधानसभा के विकास की इबादत लिखने वाले पूर्व राज्यमंत्री नाना भाऊ मोहोड का जन्मदिन है।। उन्होंने अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले आम आदमी की तरह मनाने का निश्चय किया।।उनके इस संकल्प को उनके परिजनों, शुभचिंतकों ने व पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी निभाया ।
प्रात काल में ही श्री जाम सांवली हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रारंभ किया।।सुबह से उनके निवास पर उनके चाहने बालों और शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा रहा।।अपने लोकप्रिय जनसेवक को बधाई देने के लिए लोगों में काफी उत्साहित दिखे। स्वदेशी विचारधारा और किसान होने के नाते परतापुर गौशाला में गौमाता को गुड़ खिलाकर और बड़ों का आशीर्वाद लेकर अपना जन्मदिन मनाना उनकी सरलता का प्रतिबिंब है। दिनभर आमलोगों से भेट करने के बाद शाम 5 बजे भाजपा पार्टी कार्यालय सौसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने लोकप्रिय नेता का जन्मदिन पर धूमधाम व सादगी के साथ मनाया।। पार्टी कार्यालय में मुख्य रूप से सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।