01 जुलाई से लागू हो रहे नए आपराधिक कानून को लेकर मंडला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना प्रभारी सहित थाना स्तर पर सभी रैंक के पुलिस कर्मियों के साथ बैठक
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में नये आपराधिक कानून के क्रियान्वयन एवं आमजन को जागरूक करने के संबंध में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यमों से सभी रैंक के पुलिस कर्मियों से चर्चा
01 जुलाई से लागू होने वाले नवीन आपराधिक कानून 2023 को लेकर में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारी, अन्वेषण अधिकारियों एवं थानों में पदस्थ सभी रैंक के पुलिसकर्मियों से नवीन कानून के क्रियान्वयन व आमजन को जागरूक करने को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम मंडला में बैठक का आयोजन किया गया , इस दौरान जिले के समस्त थानो के पुलिसकर्मी भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए । ऑनलाईन एवं ऑफलाईन मोड में आयोजित कार्यक्रम में तीनों नये अधिनियमों के विभिन्न धाराओं, ई-रिकॉर्ड के प्रावधान जिसके अंतर्गत जीरो एफआइआर, ई- एफआइआर आदि विषयों पर चर्चा की गयी।थाना स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता से जुड़कर नवीन कानून के संबंध में लगातार जागरूक किए जाने के संबंध में भी निर्देश तथा मार्गदर्शन दिया गया ।