सत्तू की रोटी क्यों है गुड हेल्थ का खजाना, पढ़कर तुरंत शुरू कर लेंगे अपनी डाइट में शामिल

18

बिहार का प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी-चोखा आज दुनिया भर में अपने स्वाद के लिए मशहूर है। उसके भरावन में सत्तू का ही इस्तेमाल होता है। मक्के की रोटी और इसे खाने से मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते होंगे।

लेकिन क्या आपने कभी सत्तू की रोटी खाई है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि सत्तू की रोटी भी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती है।

सत्तू में पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। यही वजह है कि सत्तू की रोटी का सेवन करने से आपकी सेहत पर भी पॉजिटिव असर पड़ सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सत्तू में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, जिंक, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं। आइए जानते हैं कि औषधीय गुणों से भरपूर सत्तू की रोटी खाना आपकी सेहत के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

औषधीय गुणों से भरपूर सत्तू की रोटी खाने के फायदे:

वजन घटाने में कारगर

आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार, औषधीय गुणों से भरपूर सत्तू की रोटी खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है। सत्तू की रोटी खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है और यही वजह है कि वेट लॉस के लिए सत्तू की रोटी खाने की सलाह दी जाती है।

हार्ट के लिए फायदेमंद

इसके अलावा सत्तू को दिल की सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। कुल मिलाकर सही मात्रा में और सही तरीके से सत्तू की रोटी का सेवन करना ओवरऑल हेल्थ को सुधारने में कारगर साबित हो सकता है।

कब्ज, गैस और एसिडिटी से निजात

एक्सपर्ट्स बताते है कि, सत्तू की रोटी गट हेल्थ को काफी हद तक सुधार सकती है। अगर आप कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सत्तू की रोटी का सेवन कर सकते हैं।

इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत

आपको बता दें, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए और बार-बार बीमार पड़ने से बचने के लिए भी पोषक तत्वों से भरपूर इस रोटी को कंज्यूम यानी खाया किया जा सकता है।

सुपर फूड से कम नहीं

प्रोटीन से भरपूर सत्तू की रोटी एनर्जी लेवल्स को बूस्ट करने में भी मददगार साबित हो सकती है। थकान और कमजोरी जैसी समस्याओं को दूर भगाने के लिए सत्तू की रोटी का सेवन करके देखा जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लड शुगर लेवल पर काबू पाने के लिए भी सत्तू की रोटी को कंज्यूम किया जा सकता है। डायबिटीज पेशेंट्स डॉक्टर से सलाह लेकर सत्तू की रोटी का सेवन कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.