युवा नारी शक्ति फाउंडेशन का रक्तदान शिविर

20

रेवाँचल टाईम्स – युवा नारी शक्ति फाउंडेशन ने अपने स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में रक्तदान का प्रतिशत काफ़ी कम है। घर- गृहस्थी की ज़िम्मेवारियों में अति व्यस्तता के कारण महिलाएं अपने पोषक आहार का समुचित ध्यान नहीं रख पाती हैं। इससे उनका हीमोग्लोबिन स्तर भी कम हो जाता है। इससे अनेक महिलाएं चाहकर भी रक्तदान नहीं कर पाती हैं। इन्हीं सब बातों के प्रति जनजागरण के उद्देश्य से महिला रक्तदाताओं ने इस संस्था की स्थापना की है। अध्यक्ष वंदना पटेल ने अपना 37 बां रक्तदान करके शिविर का शुभारम्भ किया। पूर्व पार्षद अमृता मिश्रा,रूपाली सिंघई, पूजा कोष्ठा, मीरा राज, सुमन चौधरी, सुषमा लोधी, श्रेया खंडेलवाल, अनीता शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम जबलपुर अमरीश मिश्रा, पूर्व पार्षद अतुल वाजपेई, शतकवीर रक्तदाता विकास खंडेलवाल, किशोर थारवानी, राहुल तिवारी, नवीन जेठानी, पंकज खरे, योगेश साहू, इलुविंदर सिंह,एडवोकेट रजनीश रावत, अजय ठाकुर, यूनिस खान, शाहरुख खान, कुलदीप, सुनील, धनेंद्र आदि ने इस शिविर में रक्तदान किया तथा रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्हें 3 से 4 महीने के अंतराल में नियमित रक्तदान की शपथ भी दिलाई गई, जिससे खून की कमी से किसी की जान जाने से रोका जा सके।
डॉ.शरद जैन, डॉ.संध्या जैन एवं डॉ.अनीता पटेल ने ब्लड कलेक्शन किया और रक्तदान संबंधी अनेक भ्रांतियों का निराकरण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.