मंडला पुलिस द्वारा शहर के मैरिज गार्डन एवं डीजे संचालकों की बैठक—यातायात, सुरक्षा एवं ध्वनि नियमन पर दिए गए आवश्यक निर्देश
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में दिनांक 06/12/25 को पुलिस कंट्रोल रूम मंडला में पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में तहसीलदार पुष्पेंद्र पंद्रो एवं थाना कोतवाली प्रभारी शफीक खान* द्वारा मंडला शहर के सभी मैरिज गार्डन संचालकों एवं डीजे संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्देशित किया गया कि विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु उचित पार्किंग प्रबंधन कार्यक्रम स्थल पर वालंटियर की नियुक्ति तथा बारात निकालते समय सड़क जाम न करने के प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
शहर में हाल ही में चोरी की घटना से सुरक्षा हेतु मैरिज गार्डन एवं हॉल संचालकों को सीसीटीवी कैमरों की स्थापना तथा प्रशिक्षित गार्ड की व्यवस्था, एवं कीमती चीजों के रखने हेतु सुरक्षित स्थान की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित मापदंडों (निश्चित डेसिबल) के भीतर ही करने के निर्देश, सड़क जाम करने वाली बारात पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि इन नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित मैरिज गार्डन एवं डीजे संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मंडला शहर के सभी मैरिज गार्डन एवं डीजे संचालक उपस्थित रहे।