बाबा ईश्वरशाह का ५० वाँ प्राकट्य दिवस मनाया गया।

51

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, हरे माधव पंथ के उन्नायक हरिराया सदगुरू बाबा ईश्वर शाह साहिब जी का ५० वाँ प्राकट्य दिवस हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति मंडला द्वारा बड़े ही प्रेमा भक्ति से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सदगुरू बाबा जी की अरदास आरती की गई ।सुबह ७ बजे हरे माधव बाबा जी की प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष महिला बच्चों ने भाग लिया सभी बाबा जी के अनुयायि प्रभात फेरी में नाचते गाते कीर्तन करते और हरे माधव का जय घोष करते आगे बढ़ रहे थे । शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी का समापन हरे माधव सत्संग भवन में किया गया तथा साथ ही स्वल्पाहार ब्रह्म भोज भी किया गया ।
द्वितीय चरण में शाम को ५.३० बजे सत्संग प्रारंभ किया गया जिसमे बाबा जी की आरती, अरदास, वंदना, की गई बच्चों के द्वारा बाल संस्कार के सांस्कृतिक नृत्य किए गए, बाबा जी के जीवन चित्रण, नित्य अवतार एवं निमित्त अवतार के विषय में इल ई डी में दर्शाया गया, भाइयों माताओं बच्चियों द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अंत में धुनि साहिब का गायन कर ब्रह्म भोज का भोग लगाकर ब्रह्म भोज प्रारंभ किया गया जिसमें सभी संगतों द्वारा भंडारा ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया गया । और कार्य क्रम समाप्त हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.