जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध समानता की दिशा में जागरूकता कार्यक्रम

23

रेवांचल टाइम्स – बजाग विकासखंड करंजिया मुख्यालय में आजीविका मिशन के तत्वावधान में जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मिशन कार्यालय से जनपद कार्यालय, महिला बाल विकास कार्यालय,लोक सेवा केंद्र,व कालेज तक महिला स्व सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं द्वारा नारे के साथ रैली निकाल कर जेण्डर हिंसा के विरुद्ध समानता का संदेश दिया गया ।रैली में शामिल सभी जनों को आयोजन स्थल में शपथ दिलवाई गई । साथ ही विभिन्न प्रकार की गति विधियां एवं लोक अधिकार केंद्र की समता सखियों के द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाएं और अनवांछित समूह के प्रति बढ़ती हिंसा के खिलाफ जागरूकता फैलाना और उन्हें सुरक्षित व सामर्थ बनाने के लिए ठोस कदम उठाना है कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां मानव श्रृंखला, रैली, रंगोली,नारे आदि कार्यक्रम आयोजित किए गये
इस दौरान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद करंजिया एपीओ,सब इंजीनियर सचिव जीआर एस, परियोजना अधिकारी महिला वाल विकास, लोक सेवा केंद्र के कर्मचारी
कालेज से छात्र/छात्राएं ,बैंक सखी,क्रषि सखी,पशु सखी,समता समन्वयक,समता सखी,समूह की महिलाये,मोती सोनवानी,वि,ख, प्रबंधक शिवमंगल सिंह सहा,वि,ख, प्रबंधक, दिनेश कुरूम सहा,वि,ख, प्रबंधक,सन्दीप मेहरा सेजेण्टा फाउन्डेशन को आडिंनेटर आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.