मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग भोपाल ने आठ मामले को लिया संज्ञान में जिसमें एक मामला मंडला का लिया संज्ञान में माँगा जबाब…

211

रेवांचल टाईम्स – भोपाल, बुधवार 03 जुलाई, 2024’’ आठ मामलों में संज्ञान’’

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’आठ मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
जिसमे मामला मण्डला जिले का हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।

जिसमें मण्डला जिले के 1 मामला जो रेवांचल टाईम्स समाचार पत्र मे प्रकाशित हुए थी जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।

बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर गांव में कर रहे इलाज

मंडला जिले के तहसील-घुघरी के ग्राम पंचायत तबलपानी में झोलाछाप डाॅक्टर द्वारा गांव के लोगों का इलाज करने का मामला सामने आया है। बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे है। जिससे गांव के लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला तथा सीएमएचओ, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.