जल संरक्षण महाअभियान: पांढुर्णा के ढोकडोह में विशाल रैली, छात्रों ने समझाया पानी का महत्व

31

रेवांचल टाइम्स पांढुर्णा कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ के निर्देश पर, जल को एक अमूल्य संसाधन मानते हुए, इसके संचय, संरक्षण, और संवर्धन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज पांढुर्णा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढोकडोह में एक भव्य कार्यक्रम और विशाल रैली का आयोजन किया गया।
​मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद (MPJAP) विकासखंड सौसर के सेक्टर क्रमांक 1 अंतर्गत, नवांकुर संस्था “युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन” ने इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व किया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन और विकासखंड समन्वयक अनिल बोबडे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि – सरपंच संदीप बाहतकार, पंचायत सहायक सचिव राहुल बाहतकर, और तेजराव भोगाडे – की विशेष उपस्थिति रही।
​प्राकृतिक जल स्रोतों के संचालन पर ज़ोर
​नवांकुर संस्था के अध्यक्ष योगेश सोमकुंवर और सचिव गोपाल कोठे ने ‘वृक्ष मित्र’ अरुण गुरुजी ठाकरे के साथ मिलकर ग्राम की ‘नवांकुर सखी’ को प्राकृतिक जल स्रोतों के सही संचालन और जल संचय के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी ग्रामीणों से जल संग्रह को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह किया।
​बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
​इस अभियान का मुख्य आकर्षण बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के समाज सेवी विद्यार्थियों और परामर्शदाताओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली रही। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने जल संचय के विभिन्न लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका सीधा उपयोग पशु-पक्षियों और खेतों की सिंचाई में होता है।
​परामर्शदाता सुनील डोंगरे ने छात्रों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मानव जीवन में जल की महत्ता पर गहन जानकारी दी। उन्होंने कहा, “जल ही जीवन है, और इसे बचाना हर नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य है।”
​रैली में सहयोगी छात्रों – शिल्पा भालेराव, निधि लोनकर, संगीता मोहले, अमित सातपुते, भुवन गजभिये, राहुल नागपुरे, साहिल चोरकर, मयूरी वाकोडे, पूजा कोठे, कैलाश पांडे, प्यारीका वासनिक, रागिनी वासनिक, नंदनी घोरमाडे, ममता कोठे, पीयूष रेवतकर, माधुरी डोंगरे, और रीता धोटे – के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।
​आयोजन में ग्राम पंच रीना टेकाम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समाज सेवा की भावना से जुड़कर किए गए इस जागरूकता कार्य ने ढोकडोह में जल संरक्षण के प्रति एक नई अलख जगाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.