निर्माण के दो माह बाद दो भागो में विभाजित हो गई,साढ़े आठ लाख की पुलिया ग्राम पंचायत आमाडोंगरी का मामला
जगह जगह से आने लगी पुलिया में दरारें ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर लगाया घटिया निर्माण कराने का आरोप
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी – जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में किस कदर भ्रष्टाचार मचा हुआ है इसकी बानगी देखना है तो मुख्यालय की नजदीकी ग्राम पंचायत आमाडोंगरी में वर्ष 2023 – 24 में सरपंच सचिव द्वारा कराए गए घटिया निर्माण के कार्यों को देख सकते है यहां सरपंच सचिव ने निजी आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से नवीन पाइप पुलिया के निर्माण में जमकर कोताही बरती है निर्माण कार्य की गुणवत्ता से जमकर समझौता किया गया है ग्राम पंचायत ने तालाब टोला में दो महीने पूर्व मनरेगा मद से लगभग साढ़े आठ लाख की लागत से पाइप पुलिया का निर्माण कराया था। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो निर्माण के चंद दिनों के बाद से ही पुलिया में दरारें आना शुरू हो गई थी अभी हाल में ही हल्की बारिश होते ही पुलिया जगह जगह से फटना शुरू हो गई हैं बनाई गई पुलिया की साइडवाल में लंबी चौड़ी दरार आ गई हैं पुलिया के ऊपर डाला गया फर्श भी घटिया निर्माण के चलते दो भागो में विभाजित हो गया है ग्रामीण बताते है की पुलिया के निर्माण के समय आधार कमजोर होने की वजह से पुलिया जमीन में धसने लगी है वाइब्रेटर मशीन का भी उपयोग निर्माण के वक्त नहीं किया गया।जिससे पाइप पुलिया का कंक्रीट सही सेट नही हो पाया है पुलिया की मजबूती का पता इस बात से लगाया जा सकता हैं की निर्माण के बाद से इस मार्ग पर पुलिया के ऊपर से कोई भारी भरकम आवाजाही भी नही हुई।जबकि दिन भर में यहां से गिने चुने लोग या पालतू मवेशी ही गुजरते हैं बावजूद इसके पुलिया का दो हिस्सो मे बट जाना घटिया निर्माण की पोल खोल रहा हैं वही ग्रामीणों का कहना है की पुलिया के घटिया निर्माण के लिए सिर्फ ग्रामपंचायत को दोषी नहीं ठहराया जा सकता हैं पुलिया निर्माण के गुणवत्ता के खेल में जनपद का तकनीकी अमला भी बराबरी से भागीदार हैं घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि जब पुलिया का निर्माण किया जा था तब संबंधित ग्राम पंचायत के उपयंत्री ने या तो निर्माण स्थल का अवलोकन नही किया या फिर गुणवत्ता को नजरअंदाज किया है।सहायक यंत्री ने भी सही मॉनिटरिंग नही की।जिसके परिणाम स्वरूप पुलिया में जगह जगह से दरारें फूट रही हैं सूत्रों की माने तो पुलिया में दरारें आने की खबर जनपद के तकनीकी अमले को लग चुकी है और पुलिया की दरारें छुपाने लीपापोती का प्रयास शुरू हो चुका हैं ग्राम पंचायत के जिम्मेदार और तकनीकी अमला अपनी नाकामी छुपाने की कोशिशों में जुट गया है हाल ही के वित्तीय वर्ष में जनपद के अंतर्गत कराए गए मनरेगा मद के निर्माण कार्यों में ग्राम पंचायतों और तकनीकी अमले के गठजोड़ से जमकर भ्रष्टाचार किया गया है ग्राम पंचायत आमाडोंगरी में कराया गया पुलिया का निर्माण इसका जीता जागता उदाहरण मात्र है।
इनका कहना है
निर्माण कार्य की फोटो वैगेरह उपलब्ध कराए। मैं अभी इसकी जांच कराता हूं।
एमएल धुर्वे सीईओ जनपद बजाग