स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित हुई भारत जानों प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
रेवांचल टाईम्स – मंडला भारत जानों प्रतियोगिता में 1635 विद्यार्थी हुए सम्मिलित
विद्यार्थी परिषद ने मनाया 76 वा स्थापना दिवस
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 9 जुलाई को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 1635 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भारत जानो प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने सहभागिता दिखाई। इसके लिए पूर्व से छात्रों का पंजीयन किया गया था।
केंद्र निर्धारित किए गए थे। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्राध्यापकों एवं कार्यकर्ताओं ने ओएमआर शीट के माध्यम से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक कराया। जिला संयोजक संजय आर्मो ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों के टैलेंट की पहचान एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आयोजित की जाती हैं।
स्थापना दिवस के निमित्त 12 जुलाई को सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र व सभी सम्मिलित प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने में विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैस, जिला समिति सदस्य वागीश पटेल, मंडला नगर मंत्री प्रिंस सिंह, मदन सह परते, शिवम सिंगौर, शिवांग मार्को, अंश उईके,अभय नंदा, अंकुर श्रीवास,तनुश्री बरमैया, पायल पटेल, तरुण पटेल, जतिन हरदहा, अनंत सिंगरौरे, यस गोटिया, नवदीप चंद्रोल, कुमकुम बघेल, आदित्य चौकसे, अभिषेक रैदास, नयन यादव, नर्मदा झरिया, प्राची पटेल, अभिनव सिंगौर, स्पर्श मिश्रा, सोभीत सिंगौर, प्रखर श्रीवास, काजल नागिया, हर्ष यादव, प्राची पटेल, प्राची कच्छवाहा, रागिनी श्रीवास आदि कार्यकर्ता का योगदान रहा।