मंडला – निवास क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान….गिरे इत्ते बड़े ओला..
केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किसानों की फसलों के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने दिया निर्देश….
रेवांचल टाईम्स – मंडला केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने निवास क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल के नुकसान को लेकर जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल किसानों की फसल का आकलन कर उसकी सर्वे रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार के पास पहुंचाएं ताकि किसानों को उनकी फसल का समय पर मदद के रूप में मुआवजा मिल सके।केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झाबुवा कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय दूरभाष द्वारा जिला प्रशासन को फसलों के नुकसान का सर्वे करने दिए निर्देश।उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मिल सके इसके लिए राजस्व अमला जमीनी सर्वे रिपोर्ट तत्काल तैयार करें।
क्षेत्र में अचानक मौसम बदलने के कारण 11 फरवरी को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिसके कारण खेत में लगी फसल के साथ-साथ जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।