सेनतीर्थ बांधवगढ़ उमरिया में दो दिवसीय जयंती धूमधाम से मनाई
रेवांचल टाईम्स – भारतीय सेन समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पुखराज राठौर भुसावल के नेतृत्व में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाली सेन जयंती इस वर्ष दो दिवसीय आयोजन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उमरिया जिला अध्यक्ष लखन सेन ने बताया 4 मई को उमरिया नगर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के सेन भक्तों ने सम्मिलित होकर सेन जन्मोत्सव में भाग लिया ।शाम 4 बजे केसरिया ध्वज, डीजे के साथ महिलाएं, पुरुष एवं बच्चो ने नाच गाकर चल समारोह यात्रा के दौरान सेन जी महाराज की झांकी लेकर नगर भ्रमण पर यात्रा निकाली जो मंगल भवन पहुंची जहां सांस्कृतिक मंच लगाकर भक्ति भजन सोहन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया और अतिथियों का स्वागत किया गया। भारतीय सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रशासन अधिकारी श्री दिलीप सोनी जी तहसीलदार एवं विनोद वर्मा जी नायब तहसीलदार की उपस्थिति एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौर, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष चित्र पवार एवं अशोक पवार रहे ,विशेष अतिथि मध्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओम सेन इटारसी, भारतीय युवा सेन समाज मध्य प्रदेश अध्यक्ष हर्ष परिहार पीतमपुर, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सेन जबलपुर, श्याम सुंदर श्रीवास जबलपुर, श्रीमती साधना उसराठे मंडला, श्रीमती मुन्नी सेन चंदिया, श्री सुनील श्रीवास बालाघाट ,श्री माधव भाले महाराष्ट्र, श्री नंदकिशोर सेन नागौर राजस्थान , राकेश सेन नागौर किशनगढ़ का स्वागत जिले के पदाधिकारी लखन सेन, शिवरतन सेन, अनुज सेन, अरुण सेन, मनोज सेन,अविनाश नापित एवं सभी पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। युवा प्रदेश अध्यक्ष हर्ष परिहार के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौर जी को श्री राम चंद्र भगवान की सुंदर प्रतिमा केसरिया दुपट्टा पहन कर भेंट की। प्रदेश महासचिव एवं संभागीय अध्यक्ष शिवरतन सेन ने अपने उद्बोधन में उमरिया जिले की कार्य योजना एवं आगामी योजना के ऊपर प्रकाश डाला। युवा प्रदेश अध्यक्ष हर्ष परिहार ने युवाओं को मजबूत होने का आग्रह किया और निकट भविष्य में प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेन के सामाजिक कार्यों को मजबूत करने की कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती चित्र पवार ने आयोजन में पधारे समाजजन का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी । राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौर ने समाज को एक होने का निवेदन करते हुए पूरे भारतवर्ष को संदेश दिया इस वर्ष जल्द से जल्द संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जन्म स्थल पर स्मारक का निर्माण एवं भूमि पूजन होना चाहिए मध्य प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेन एवं उनकी टीम पर विश्वास जताते हुए सभी को सेन जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की। स्वागत भाषण जिला महासचिव अनुज सेन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आभार प्रदेश महासचिव शिवरतन सेन ने दिया। दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत 5 में को मंगल भवन उमरिया से समिति द्वारा सभी भक्तों को बस द्वारा बांधवगढ़ सेन तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना किया। बांधवगढ़ ताला में संभागीय महासचिव सुदामा सेन ने जन्मस्थली पर श्री रामचंद्र मानस का अखंड पाठ एवं हवन आहुति का आयोजन किया । सभी भक्तों को जन्मस्थली ताला से वन विभाग शासन द्वारा बस से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्रवेश दिलाया गया जहां संत शिरोमणि सेन जी महाराज का भक्ति स्थान सेन चबूतरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौर, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती चित्रा पवार, प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेन, कार्यकारी अध्यक्ष ओम सेन इटारसी, युवा प्रदेश अध्यक्ष हर्ष परिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश सेन ने प्रथम पूजा कर सभी भक्तों को पूजन करवाया एवं सेन जी महाराज की आरती और प्रसाद वितरित किया । महेंद्र सेन और मानपुर ताला की जिला समिति के कार्य कर्ताओं ने जन्मस्थली की भूमि पर सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया । भारतीय सेन समाज के तत्वाधान में आयोजित बांधवगढ़ उमरिया में दो दिवसीय सेनतीर्थ जन्मोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेन ने सभी को आश्वस्त किया है इस वर्ष मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी से भेंट कर संत शिरोमणि सेनतीर्थ बांधवगढ़ उमरिया ताला पर भूमि पूजन जल्द किया जाएगा आने वाली सेन जयंती को जन्मस्थली पर भव्य सेन जन्मोत्सव पूरे भारतवर्ष के सेन भक्तों को बुलाकर मनाया जाएगा।