प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर द्वारा नगरीय पर्यावरण के विषय में रखी गई संगोष्ठी स्वयं में सुधार अति आवश्यक सरिता अग्निहोत्री

19

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला आज नगरपालिका टाउन हॉल में मंडला नगर पालिका एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर के सदस्यों एवम अभियान की ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छता श्रीमती सरिता अग्निहोत्री के सौजन्य से आज मंडला नगर के स्वक्षता एवम पर्यावरण के विषय में संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें समाजसेवी साथ सनातन धर्मोतशव परिवार के सदस्य सम्मलित हुए आज के कार्यक्रम का मुख्य विषय था प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए क्योंकि प्लास्टिक हजारों सालों तक गलती नही है जिससे भूमि हो रही खराब इसका उपयोग बंद होना चाहिए। गंगे अभियान की शुरवात मध्यप्रदेश में हो चुकी जिसमे सभी नदियों को कचरा मुक्त किया जाए मां नर्मदा के तट में सभी है नदी किनारे कचरे प्लास्टिक न हो इसका ध्यान सभी को रखना है। अग्निहोत्री मेडम द्वारा ये कहा गया की वृक्षारोपण आप कही नही करे सभी मंडला नगरवाशी अपने अपने घर मैदान में कम से कम 10 फलदार छायादार वृक्ष लगाए10 छोटे-छोटे पौधे गमले में फूलदार औषधि वाले और ऑक्सीजन देने वाले जिससे जो आज इस वर्ष 2024 में भारी गर्मी का सामना किया जो तापमान की दृष्टि से देखे तो 50 प्लस डिग्री सेल्सियस था जो सबसे ज्यादा था। इसके लिए एक ही उपाय है सभी व्यक्ति अपने हित के लिए घर पर और घर के बाहर पेड़ अवस्य लगाए जिससे आने वाली पीढ़ी को अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। शिक्षक श्री राजेश छत्री जी द्वारा वृक्षारोपण उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चो द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका अध्यक्ष जी को समाजसेवी अखिलेश सोनी सनातन धर्मोत्सव परिवार के सद्स्य रंजीत कुशवाहा एवम सभी पर्यावरण सदस्यो द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमे ये मुख्य बात लिखी गई की सभी वार्डो में 25 वृक्ष फलदार छायादार लगाए जाने है जिसमे वार्ड के पार्षद एवम आम नागरिक सहयोग देकर वृक्षारोपण कराए देखभाल करे। प्रतिवर्ष वृक्षारोपण दिवस आता है लाखों पौधे लगाए जाते है लेकिन देखभाल के अभाव में पनप नहीं पाते। सभी सदस्यो द्वारा कार्यक्रम के अंत में ये प्रतिज्ञा ली गई की सभी को पेड़ लगाना है साथ में हाइवे किनारे। यदि प्रशासन साथ दे दे तो वहां भी हर उन स्थानों पर वृक्ष का रोपण किया जाए जहां वे संरक्षित हो सके और सुरक्षित हो सके मंच का संचालन श्री विवेक रंजन त्रिवेदी द्वारा किया गया उपस्थित जनों में मंच पर आसीन श्री विनोद कछवाहा नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा श्रीमती अनीता दुबे पर्यावरण सचेतक श्रीमती प्रीति राय राजेश क्षत्रिय सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरण बिसेन जी हरी राम नरेश इंडिया विनय वरदानी अनिल दुबे प्रवीण ठाकुर नगर पालिका पीयूष पांडे इन्होंने अपनी सक्रिय उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.