प्रशासन की मेहरबानी से प्राइवेट स्कूलों में मनमानी ……? नहीं की जा रही सही जांच पड़ताल..

शिक्षको, अभिभावकों का हो रहा शोषण...

15

रेवांचल टाईम्स – मंडला, यूं तो संपूर्ण मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी चरम सीमा पर पहुंच गई है, प्राइवेट स्कूलों की जांच पड़ताल सही तरीके से नहीं की जा रही है वही प्रति सप्ताह या प्रत्येक महीने नियमित जांच पड़ताल भी शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है यही वजह है कि प्राइवेट स्कूलों का गोरखधंधा प्रशासन के संरक्षण में फल फूल रहा है मध्य प्रदेश के मंडला जिले में भी प्राइवेट स्कूल भारी संख्या में संचालित हो रहे हैं शहर व गांव में जहां देखो वहां प्राइवेट स्कूलों का संचालन नियम कानून को तक में रखकर किया जा रहा है अधिकांश स्कूलों के पास खेल मैदान भवन शौचालय सहित तमाम तरह की सुविधा नहीं है यदि यह सभी सुविधाएं हैं भी तो सही तरीके से बच्चों को सुलभ नहीं हो पा रही है प्राइवेट स्कूलों में भारी भरकम फीस ली जा रही है इस तरह की चर्चा चोरों पर मंडला जिले में चल रही है सही क्या है शासन प्रशासन जांच करावे और सच्चाई जनता के सामने लाएं इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को कम वेतन देकर स्कूल संचालक शोषण कर रहे हैं बताया तो यह भी जा रहा है कि नॉन B.Ed B.ED शिक्षकों को ही स्कूलों में कम वेतन में रख लिया गया है प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी प्राइवेट स्कूलों में बनी हुई है जांच की जावे और बिना D.Ed B.Ed शिक्षकों को तत्काल स्कूलों से बाहर किया जावे जना अपेक्षा है सभी प्राइवेट स्कूलों की नियमित जांच पड़ताल के साथ आकस्मिक जांच पड़ताल भी की जावे तो बच्चों के हित में बेहतर होगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.