आदीवासी युवती को घर में बुलाकर छेडछाड करने वाले आरोपी को देहात थाना पुलिस ने खजरीचौक से किया गिरफ्तार

31

आरोपी प्रायवेट टेक्सी से नागपुर भागने की फिराक में था कैटरिन का काम दिलाने के नाम पर आरोपी ने डाठ बोलकर युवती को बुलाया था अपने घर पर
रेवांचल टाइम्स – छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाडा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन पर गंभीर एवं महिला संबंधी अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु निर्देश जारी किये गए थे। जो थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत ने आरोपियों की धरपकड हेतु थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम गठित कर छेडछाड करने वाले आरोपी राहुल मालवी को गिरफ्तार किया है।

घटना का सक्षिप्त विवरण दिनांक 10/12/2025 को प्रकरण में महोगांव खुर्द थाना बिछुआ जिला छिन्दवाडा की रहने वाली युवती ने अपने भाई अरूण उइके एवं आशीष कुमरे के साथ थाना आकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि दिनांक 10/12/2025 को प्रकरण में आरोपी राहुल मालवी द्वारा कैटर्स का काम दिलाने के नाम पर घर में बुलाकर आदीवासी युवती से छेडछाड किया है और धमकी दी है कि तेरा विडियो बनाया हूं, अगर किसी को बताई तो विडियो वायरल कर दूंगा। जो रिपोर्ट पर महिला अधिकारी द्वारा अपराध क्र. 587/25 धारा 74,75 (1) (1), 115(2),351(3) BNS, 3(2)(v-a),3(1) (WI) ST/SC Act का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत द्वारा वरिष्ट अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आरोपी की धरपकड हेतु थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम गठित कर उक्त अपराध के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित स्थानों पर लगातार दविश दी जा रही थी जो दिनांक 11/12/2025 को देहात पुलिस द्वारा आरोपी को खजरी चौक से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रायवेट टेक्सी से नागपुर भागने की फिराक में था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिकाः निरी, गोविंद सिंह राजपूत, उनि देवकरन डेहरिया, सउनि. संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक 779 सौरभ बघेल, आर. 275 सूरज चौहान, सायबर सेल से प्रआर, 811 नितिन, आर. 842 आदित्य की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरस्कृत की जाने की घोषणा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.