अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अजाक) पुलिस मुख्यालय भोपाल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अपराधो की समीक्षा बैठक का आयोजन..

रेवांचल टाइम्स – छिंदवाड़ा आज दिनांक 14/12/2025 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अजाक) पुलिस मुख्यालय भोपाल आशुतोष राय द्वारा पुलिस कंट्रोल रुम छिन्दवाड़ा में उप पुलिस महानिरीक्षक जोन छिन्दवाड़ा राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पांडे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे, पुलिस अधीक्षक शिवनी सुनील मेहता, पुलिस अधीक्षक पांढुरना सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री संदीप भूरिया तथा छिंदवाड़ा डिवीजन जिलों के उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) व थाना प्रभारी (अजाक) की उपस्थिति में जिलों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर घटित गंभीर / चिन्हित/अन्य अपराधों की विस्तृत चर्चा कर उनके निराकरण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा घटित अपराधो की विस्तृत समीक्षा करते हुए लंबित अपराधो / चालानो/शासन से प्रदत्त राहत प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने एवं लंबित शिकायतों का समयावधि में निराकरण करने संबंधी कार्य प्रणाली जैसे इत्यादि विषयो पर विस्तृत चर्चा की गई । प्रकरणो की विवेचना में आने वाली समस्याओं के निवारण के मुद्दो पर विस्तृत दिशा निर्देश देते हुए समस्त अधिकारियों को लंबित प्रकरणो का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया ।
आयोजित बैठक में उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुनील वरकड़े, थाना प्रभारी (अजाक) श्रीमती माधुरी मर्सकोले, रक्षित निरी. आशीष तिवारी, सूबेदार लोहित शेन्डे, कंट्रोल रूम प्रभारी डी.एस. शेंडे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुयें ।