17 दिसंबर को मनाया जाएगा पेंशनर दिवस
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड भुआ बिछिया में 17 दिसंबर को म,प्र पेंशनर समाज शाखा बिछिया द्वारा प्रतिवर्षा नुसार इस वर्ष भी 17 दिसम्बर बुधवार को पेंशनर दिवस के शुभ अवसर पर विशेष आयोजन कार्यक्रम किया जा रहा है। यह आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर बिछिया के सामने स्थित, शासन द्वारा पेंशनर समाज को प्रदान किए गए स्थान जो आवंटित किया गया है वहीं आयोजित किया जाएगा, इस अवसर पर पेंशनर समाज बिछिया के अध्यक्ष आजाद चौबे ने एवं सभी समिति के पदाधिकारियों ने 17 दिसंबर को इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने ओर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है!