मंडला: कड़ाके की ठंड में परिक्रमावासियों के बीच पहुंचे कलेक्टर, रात में बांटे कंबल
मंडला। नर्मदा परिक्रमा पर निकले श्रद्धालुओं और परिक्रमावासियों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने मानवीय पहल की। मंगलवार रात करीब 9 बजे कलेक्टर सोमेश मिश्रा स्वयं शहर के प्रमुख घाटों पर पहुंचे और परिक्रमा कर रहे बुजुर्गों व जरूरतमंद श्रद्धालुओं को कंबल वितरित किए।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने माहिष्मति घाट, दादा धनीराम बाबा मंदिर परिसर और संगम घाट का निरीक्षण करते हुए परिक्रमावासियों से संवाद भी किया और उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली। प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ठंड के मौसम में परिक्रमावासियों के लिए लगातार राहत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से अपनी नर्मदा परिक्रमा पूरी कर सकें।