मंडला जिला अस्पताल में हंगामा, नर्सिंग ऑफिसर से मारपीट

सीसीटीवी फुटेज आया सामने, अस्पताल कर्मियों ने किया काम बंद

22

मंडला। जिला अस्पताल में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात मेल नर्सिंग ऑफिसर के साथ मारपीट कर दी। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मारपीट की पूरी वारदात अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका फुटेज सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है।

घटना के विरोध में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया और सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की मांग की। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पीड़ित नर्सिंग ऑफिसर राकेश सिंह राजपूत ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.