जिले में हो रही अवैध शराब और कुचियाओं को बंद कराने धारा 151 का पोस्टर लगाकर जिला आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

104

छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम्स सूर्यकांत भट्ट|छिंदवाड़ा – गुलाबी गैंग कमाण्डर पूर्णिमा वर्मा द्वारा तहसील चैरई के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम पठरा जंगली माल की सैंकड़ों महिलाओं को लेकर इस आदिवासी बाहुल्य ग्राम में हो रही अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध कुचियाओं को बंद कराने के लिये धारा 151 का पोस्टर लगाकर जिला आबकारी अधिकारी सहित राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री एवं महिला आयोग, मानव अधिकार आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग सहित विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा । पूर्णिमा वर्मा ने बताया कि जिला छिंदवाड़ा की तहसील चैरई के अंतर्गत ग्राम पठरा जंगली माल जो कि आदिवासी बाहुल्य ग्राम है, इस ग्राम में विगत् लंबे समय से अवैध रूप से शराब दुकान का संचालन हो रहा है एवं हर दूसरे-तीसरे घर में अवैध रूप से कुचियाओं का संचालन हो रहा है एवं ग्राम में ही कुछ लोग स्वयं शराब बनाकर उसका विक्रय कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि ग्राम की गुलाबी गैंग कमाण्डर लक्ष्मी बिझांडे ग्राम पठरा जंगली माल की अपनी सैंकड़ों महिलायें के साथ छिंदवाड़ा पहुॅची और मुझे अवगत कराया कि उनके ग्राम में इस अवैध शराब की बिक्री एवं कुचियाओं के चलते ग्राम की गरीब आदिवासी महिलाओं का जीवन अस्त व्यस्त हो गया एवं ग्राम के युवाओं का इस जहरीली शराब के सेवन से स्वास्थ्य खराब हो रहा है, और इस अवैध शराब के चलते ग्राम में आये दिन लड़ाई, झगड़ा एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है । पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि गुलाबी गैंग द्वारा विगत लंबे समय से छिंदवाड़ा नगर सहित संपूर्ण जिले में सार्वजनिक स्थलों, रहवासी क्षेत्रों और स्कूल के आसपास संचालित इन अवैध शराब दुकानों, कुचियाओं और आहतों को हटाने हेतु बार-बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया जा रहा है एवं स्वयं आगे आकर इन शराब माफियाओं से निवेदन कर और न मानने पर धरना, आंदोलन कर दुकानों को बंद कराने का प्रयास विगत् दिनों किया गया परंतु जिला प्रशासन द्वारा उल्टा शराब माफियाओं के दबाव में आकर मुझ पर ही झूठा प्रकरण बनाकर जेल भिजवा दिया जाता है एवं जेल में कई दिनों तक अनावश्यक ही बंद रखकर मुझे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है । यह बड़े ही शर्म की बात है कि मेरे बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी छिंदवाड़ा शहर के बीचों-बीच स्थानीय मान सरोवर काम्पलेक्स के सामने बाबू डेली नीड्स एवं संतोष किराना स्टोर, उसी तरह से फब्बारा चैक में तीन दुकानों में और चंदनगंव, परतला, खजरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सैंकड़ों अवैध कुचियायें अवैध रूप से चल रही है, जिससे संपूर्ण जिले में अराजकता का माहौल है एवं परिवार की महिलायें और बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है, इस अवैध शराब की बिक्री के चलते संपूर्ण मध्यप्रदेश में भय और अराजकता का माहौल है । परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहें हैं और उनका मौन इन शराब माफियाओं को खुला संरक्षण दे रहा है । गुलाबी गैंग ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर चैरई सहित संपूर्ण जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं कुचिया का संचालन बंद नहीं किया जाता है तो गुलाबी गैंग महिलाओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाकर गांव-गांव में मुख्यमंत्री की शवयात्रा निकाली जायेगी, जिसकी संपूर्ण जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.