सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्वच्छता अभियान चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

31

115वें स्थापना सप्ताह के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा की सराहनीय पहल*

रेवांचल टाइम्स​ छिंदवाड़ा|सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने गौरवशाली इतिहास के 115वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस ऐतिहासिक स्थापना सप्ताह को यादगार बनाने के लिए बैंक द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा एक व्यापक स्वच्छता ड्राइव (स्वच्छता अभियान) का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।

​क्षेत्रीय प्रमुख के नेतृत्व में जुटे अधिकारी-कर्मचारी

​इस अभियान की कमान स्वयं क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष ने संभाली। उनके नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्यालय के दर्जनों अधिकारियों और कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू थामकर कार्यालय परिसर सहित आसपास के सार्वजनिक क्षेत्रों में श्रमदान किया। बैंक कर्मियों ने न केवल कचरे का संग्रहण किया, बल्कि राहगीरों और आम नागरिकों को डस्टबिन के उपयोग तथा प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने के लिए प्रेरित भी किया।

​स्वच्छता से आती है सकारात्मक कार्य संस्कृति: कुमार उत्कर्ष

​सफाई अभियान के दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष ने कहा ​”स्वच्छता कोई एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। एक स्वच्छ वातावरण न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह दफ्तरों में एक सकारात्मक कार्य ऊर्जा का संचार भी करता है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों (CSR) के प्रति भी पूरी तरह समर्पित है।”

​सामूहिक संकल्प के साथ समापन

​अभियान के अंत में सभी बैंक कर्मियों ने एकजुट होकर शपथ ली कि वे अपने कार्यक्षेत्र और निवास के आसपास स्वच्छता बनाए रखेंगे और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में अपना निरंतर योगदान देंगे। बैंक की इस पहल की स्थानीय नागरिकों और ग्राहकों ने भी मुक्त कंठ से सराहना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.