जिला अस्पताल की जन्म मृत्य शाखा में कथित रूप से रिश्वत लेने के आरोपी आउटसोर्स कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही हेतु कलेक्टर कार्यालय में हुई शिकायत

छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम्स सूर्यकांत भट्ट
छिंदवाड़ा=गत दिवस जिला अस्पताल की जन्म मृत्यु शाखा में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारियों पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर पैसे लेने के कथित आरोपों पर आज नगर के सामाजिक कार्यकर्ता संदीप यादव ने उचित जांच के बाद उक्त कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही हेतु कलेक्टर कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपाते हुए बताया कि पैसे लेने के आरोप पर योगेश बोरकर नामक कर्मचारी पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा कार्यवाही करते हुए उसके काम करने पर तो रोक लगा दी गई किंतु विवेक साहू नामक दूसरे आरोपी कर्मचारी अपनी ऊंची पहुंच के कारण आज भी अस्पताल में काम कर रहा है उक्त कर्मचारी विवेक साहू पर पूर्व में भी 500 रुपए लेने के अन्य मामले में भी घिर चुका है संदीप यादव ने कहा ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को तत्काल जिला अस्पताल से हटाने की आवश्यकता है क्योंकि यहां पर गरीब तबके के लोग अपना इलाज करवाते है ऐसे में उनके साथ हमेशा ईलाज के नाम पर पैसे लिए जाने के आरोप लगते रहे रहते है !