जन शिक्षा केंद्र स्तरीय खेत प्रतियोगिता का आगाज, छात्र-छात्राओं ने दिखाएं हुनर।

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के नारायणगंज विकासखंड के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र मानेगांव में दिनांक 18 /12 /2025 से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता की शुभारंभ, मंडल अध्यक्ष किशनलाल तेकाम, एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष होसीलाल साहू की अध्यक्षता में तथा सरपंच ग्राम पंचायत पाठाश्रीमती मंगो बाई उरवेती, एवं सरपंच ग्राम पंचायत घोटखेड़ा इंद्रजीत मरावी की गरिमामई उपस्थित रही। आज जो प्रथम दिवस के खेल संपन्न हुए उनमें प्राथमिक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता माध्यमिक वर्ग की कबड्डी हाई स्कूल वर्ग की दौड़। आदि प्रतियोगिता संपन्न हुई है।द्वितीय चरण की प्रतियोगिताएं कल दिनांक को संपन्न होगी। उपरोक्त समस्त प्रतियोगिता हमारे जन शिक्षा केंद्र के प्रभारी नरेश सैयाम, एवं हाई स्कूल की प्रभारी अंग्रेज सिंह उईके, जन शिक्षक सुभाष साहू एवं सहदेव मरावी तथा वरिष्ठ शिक्षक उजियार सिंह मसराम, के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता संपन्न हुई । जिसमें जन शिक्षा केंद्र के समस्त शिक्षकों का भी सराहनीय योगदान रहा ।