भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती घुघरी सेंट्रल बैंक शाखा मैनेजर पर कमीशनखोरी और नियमों को ताक पर रखने के गंभीर आरोप

157

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के विकास खंड घुघरी में संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की घुघरी शाखा इन दिनों अपने कामकाज के तरीकों को लेकर विवादों के घेरे में है। शाखा प्रबंधक (Branch Manager) पर पद का दुरुपयोग करते हुए मनमानी करने और आर्थिक लाभ के लिए बैंकिंग नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप लग रहे हैं।

डिफॉल्टरों को बांटे जा रहे बीसी पॉइंट

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि शाखा प्रबंधक द्वारा बीसी पॉइंट (कियोस्क सेंटर) के आवंटन में भारी अनियमितता बरती जा रही है। नियमों के विपरीत, बैंक के ऐसे डिफॉल्टर जिन्होंने पूर्व में ऋण नहीं चुकाया है, उनसे कथित तौर पर मोटी रिश्वत लेकर उन्हें बीसी पॉइंट आवंटित किए जा रहे हैं।

*बैंक के पास ही कियोस्क, ग्राहकों की जेब पर डाका*

हैरानी की बात यह है कि मुख्य बैंक शाखा के बिल्कुल बगल में ही कियोस्क सेंटर संचालित किया जा रहा है। जबकि जानकारी के अनुसार उसकी कियोस्क संचालित की जगह कही और है पर वह बैंक के किनारे ही संचालित हो रहा है जिससे ग्रामीणों की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है और उन्हें किराये लगाकर घुघरी आना जाना पड़ता है वही सूत्रों के अनुसार, ये सब बैंक मैनेजर की शह पर यहाँ आने वाले भोले-भाले ग्रामीणों से पैसे निकालने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
* ₹1,000 की निकासी पर ₹20 का अवैध कमीशन।
* ₹5,000 की निकासी पर ₹100 की जबरन कटौती।
मैनेजर की संलिप्तता के आरोप
नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि इस पूरे खेल के पीछे शाखा प्रबंधक की सीधी संलिप्तता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ लोग बैंकिंग प्रक्रिया के प्रति कम जागरूक हैं, वहाँ मैनेजर और कियोस्क संचालकों का यह गठजोड़ गरीब जनता की मेहनत की कमाई को लूटने का जरिया बन गया है।
जांच की मांग
खाता खोलने में 200 रुपए लिये जाते हैं ,पासबुक बनाने के 100 रुपए लिये जाते हैं
ग्रामीण अंचल में सेंट्रल बैंक घुघरी की कार्यप्रणाली लूट पर आमादा नजर आ रही है
इस मामले ने बैंक की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने बैंक के उच्चाधिकारियों और सतर्कता विभाग (Vigilance Department) से मांग की है कि:
* बीसी पॉइंट आवंटन की निष्पक्ष जांच की जाए।
* ग्राहकों से की जा रही अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए।
* भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

इनका कहना है
कियोस्क सेंटर की जो लोकेशन है वहीं बैठना चाहिए और अगर दूसरी जगह या बैंक के आस पास बैठ रहे हैं तो मैं अभी बात करता हूं ब्रांच मैनेजर से ये गलत है..

गौरव सिंह
रीजनल मैनेजर
क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर

हमारे यहां कियोस्क सेंटर है लेकिन यहां पर वो बैठता ही नहीं है और गरीब जनता के लिए इन लोगों को कियोस्क दिया गया है लेकिन कोई भी अपनी आवंटित जगह पर नहीं बैठता और पैसा तो मनमाना लेते हैं.
तीरथ उर्वेदी
सरपंच पति
ग्राम पंचायत ढेंको घुघरी

हम तो हमेशा घुघरी ही आते हैं पैसे निकालने और आना जाना और पैसा निकालने का भी पैसा देते हैं
रामलाल परते
ग्रामीण ढेंको घुघरी मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.