युवाओं के उत्साह के बीच गूंजा ‘स्वागतम’ भाजपा नेता यमन साहू ने किया खेल मंत्री विश्वास सारंग का भव्य अभिनंदन

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|नागपुर रोड आज उस समय भगवा रंग और नारों के उत्साह से सराबोर हो गया, जब मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का आगमन हुआ। भाजपा युवा नेता यमन साहू एवं मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस भव्य स्वागत समारोह ने शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
आतिशबाजी और पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
पैंटालूंस मॉल के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में जैसे ही मंत्री सारंग का काफिला पहुँचा, पूरा क्षेत्र आतिशबाजी की गूंज और पुष्पवर्षा से महक उठा। यमन साहू ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ “भाई साहब” का जोरदार स्वागत किया सम्मान में पहनाया ‘भगवा गमछा’
स्वागत की कड़ी में युवा नेता यमन साहू ने मंत्री को पुष्पमाला पहनाई और भगवा गमछा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। मंत्री सारंग ने भी युवाओं के इस प्रेम और उत्साह को देखकर उनका अभिवादन स्वीकार किया और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
मंत्री का आगमन हमारे लिए ऊर्जा का स्रोत है। खेल और सहकारिता के क्षेत्र में उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज उनके स्वागत में उमड़ा युवाओं का यह हुजूम उनके प्रति हमारे विश्वास का प्रतीक है।”यमन साहू, भाजपा युवा नेता कार्यकर्ताओं की रही भारी मौजूदगी
इस गरिमामय अवसर पर भाजपा के सैकड़ों युवा नेता और समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे जोश के साथ ‘भारत माता की जय’ और ‘जिंदाबाद’ के नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के बीच युवाओं का अनुशासन भी सराहनीय रहा।