खनिज विभाग ने की कार्रवाई ठेकेदार पुनीत माहेश्वरी के अवैध मुरम खनन और भंडारण पर
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में अबेध उत्खनन जोरो पर किया जा रहा है अवैध उत्खनन रेत हो मिट्टी मुरम या फिर पत्थर हो हर जगह खनन माफ़िया सक्रिय नज़र आ रहें और खनन माफियाओं की शिकायत में कभी कभार जिला खनिज विभाग कार्यवाही कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी पीठ थपथपाती नज़र आ रही है
वही सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विकास खंड भुआ बिछिया में ठेकेदार पुनीत माहेश्वरी के द्वारा अवैध रूप से मूर्रम का उत्खनन किया जा रहा है और उसका भंडारण भी किया जा रहा है, जिससे की राजस्व और खनिज विभाग को लाखो रूपए का नुकसान हो रहा है ।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 02 स्थित खेल मैदान में समतलीकरण के नाम से ठेकेदार पुनीत माहेश्वरी जो कि पाखी कंस्ट्रक्शन के नाम से काम करता है उसके द्वारा नगर परिषद के कई टेंडर वाले काम को लेकर उन्हें पूरा नहीं किया जाता है एवं पहले भी इस ठेकेदार के ऊपर कई भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं ।
वर्तमान में इसके द्वारा अवैध रूप से बिना अनुमति मूर्रम का खनन कर मैदान फिलिंग का काम करवाया जा रहा था जबकि मैदान का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा समतल ही है बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा सांठगांठ कर फिलिंग का काम करवाया जा रहा था जिस पर अनुविभागीय अधिकारी बिछिया के द्वारा कार्रवाई की गई थी ।
दिनांक 22/12/2025 को खनिज विभाग की टीम द्वारा ठेकेदार पुनीत माहेश्वरी के अवैध खनन और भंडारण में नपती कर विधिवत कार्रवाई की गई । मौके में उपस्थित लोगों ने बताया कि ठेकेदार पुनीत माहेश्वरी द्वारा अवैध रूप से पिछले कई वर्षों से अवैध उत्खनन कर काम किया जा रहा है जिससे शासन को लाखों के राजस्व की हानि हुई है ।
आमजन ने मांग की है, कि ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए क्योंकि ये लोग काम में भ्रष्टाचार करते हैं । परिषद के अधिकतम ठेके इसी ठेकेदार को मिलते हैं इस विषय की भी गहरी जांच होनी चाहिए कि कई लोगों के द्वारा टेंडर डालने के बाद भी हमेशा टेंडर इसी फर्म पाखी कंस्ट्रक्शन को मिल जाते हैं । इसी कारण इसमें सांठगांठ की संभावना नजर आ रही है ।
वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 02 उत्कृष्ट विद्यालय को जोड़ने वाली मुक्ति मार्ग मैं बनी पुलिया का बिना किसी परमिशन के पुलिया की तोड़फोड़ इसी ठेकेदार पुनीत माहेश्वरी द्वारा कर दिया गया और मटेरियल को बाहर बेच दिया जिसको लेकर वार्डवासियों ने इसके खिलाफ FIR की मांग की है । पुलिया टूट जाने से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और लोकबाधा उत्पन्न हो रही है । बारिश के समय लोगों का लाखों का नुकसान होता है, घरों में पानी भर जाता है, पानी की पाइपलाइन बार बार टूट जाती है जिससे कि वार्ड वासियों को पेयजल की समस्या का सामना बार बार करना पड़ता है ।