नैनपुर में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सम्पन्न
विशेषज्ञो ने दी सलाह, किया मरीजों का उपचार, मिली नि:शुल्क दवा

रेवांचल टाईम्स – मण्डला। इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते लोगों में हृदय सहित अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। मंडला जिला पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाओं की चुनौतियों से जूझ रहा है। ऐसे में मंडला के युवा समाजसेवी पंकज सोनी ने एक सराहनीय पहल करते हुए नैनपुर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया। ग्रामीणों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंकज सोनी एवं टीम के द्वारा वार्डो के साथ गांव-गांव जनसंपर्क किया गया जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण शिविर में पहुंचे। शिविर के दौरान विभिन्न रोगों की जांच कर समुचित उपचार किया गया। वहीं जबलपुर से पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक दवाएं एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। ठंड के मौसम में आयोजित यह शिविर ग्रामीणों के लिए राहत साबित हुआ। नैनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 2 स्थित पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित रहा जिसमें बड़ी संख्या में नगर एवं ग्रामीण अंचल के नागरिकों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता पंकज सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल जबलपुर एवं सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल जबलपुर के वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। इसके साथ ही स्वयं सिद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी मंडला, भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला, जिला स्वास्थ्य विभाग मंडला एवं नैनपुर ने भी शिविर में सक्रिय सहभागिता निभाई। इसका मुख्य उद्देश्य नगर व ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना रहा शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ईसीजी, कोलेस्ट्रॉल जांच, नेत्र परीक्षण (चश्मों सहित), दंत परीक्षण, हड्डी एवं जोड़ों की जांच, महिला संबंधी बीमारियों की जांचे तथा हृदय रोग विशेषज्ञ परामर्श जैसी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। इसके अलावा फिजियोथेरेपी, पोषण संबंधी सलाह और स्वस्थ जीवनशैली से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए जांच के उपरांत मरीजों को आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस शिविर से महिलाओं, बुजुर्गों एवं श्रमिक वर्ग को विशेष लाभ मिला। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से समय रहते बीमारियों की पहचान हो जाती है और इलाज के लिए शहर जाने की परेशानी से राहत मिलती है शिविर में मौजूद लोगों को चिकित्सकों द्वारा संतुलित आहार नियमित स्वास्थ्य जांच एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। आयोजकों ने लोगों से अपील की कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लें और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी जांच के लिए प्रेरित करें आयोजकों ने बताया कि इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाना और आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है शिविर की सफलता पर स्थानीय नागरिकों एवं ग्रामीणों ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया। वहीं शिविर में पहुंचे डॉक्टर और सामाजिकजनों का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर दिव्यांगो को ट्राई साइकिल सहित अन्य सामग्री बांटी गई। इस दौरान नैनपुर एसडीएम आशुतोष ठाकुर, जनपद सीईओ विनोद मरावी, बीएमओ नैनपुर डॉक्टर राजीव चावला, तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे उपस्थित रहे। बनाने में सहयोग प्रदान किया।