श्री माहुल वाले हनुमान दादा मंदिर में रजत जयंती स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम संपन्न
*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|परासिया विधानसभा क्षेत्र के माहुल वाले हनुमान दादा मंदिर गाजनडोह रोड चांदामेटा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिन बुधवार को सिद्ध चमत्कारिक हनुमान के मंदिर का पच्चीसवां ( रजत जयंती ) वार्षिक स्थापना दिवस समारोह मनाया गया जिसमें प्रातः आठ बजे से हनुमान जी महाराज का महाभिषेक श्री शनिदेव एवं शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा जिसके पश्चात दस बजे से विधि विधान के साथ श्री गणेश जी के के उपरांत दादा जी का विशेष पूजन आरती किया गया तट पश्चात हवन पूजन किया गया दोपहर दो बजे से भंडारा प्रसाद वितरण किया गया एवं माहुल वाले हनुमान दादा समिति के महिला मंडल युवा मंडल के सदस्यों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का वाचन के पश्चात जिले के प्रसिद्ध देवी गायक मंडल द्वारा श्री राम हनुमान जागरण की प्रस्तुति दी गई संध्या अभिषेक पांच बजे के पश्चात छ बजे महाआरती का आयोजन किया गया एवं शानदार आतिशबाजी के साथ आयोजन का समापन किया गया जिसमें चांदामेटा परासिया बड़कुही गाजानदोह उमरेठ बिजोरी नागलवाड़ी सहित आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में महिला पुरुष सहित बच्चे उपस्थित होकर इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया एवं माहुल वाले हनुमान दादा जी महाराज का आशीर्वाद प्रदान किया श्री माहुल वाले हनुमान दादा मंदिर समिति द्वारा समस्त भक्त जानों का आधार सत्कार किया गया