नन्हे सितारों की मोहक प्रस्तुतियों ने जीता दिल, हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न

*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*|विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का बुधवार को गरिमामय समापन हुआ। कार्यक्रम के द्वितीय एवं अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में एसडीएम सुधीर जैन उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने पावन परंपरा के अनुसार अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया, जिसके पश्चात माँ सरस्वती के पूजन व वंदना से सांस्कृतिक संध्या का आगाज हुआ।
*संस्कृति और कला का अद्भुत संगम*
अंतिम दिन नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से समां बांध दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने जब विभिन्न राज्यों की संस्कृति को नृत्य और नाटकों के माध्यम से मंच पर उतारा, तो दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।
अभिभावकों की जिम्मेदारी पर चर्चा
मुख्य अतिथि प्रो. त्रिपाठी एवं सुधीर जैन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ-साथ वर्तमान परिवेश में अभिभावकों की भूमिका और उनकी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्राचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर साल भर की उपलब्धियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की जानकारी साझा की।
इनका रहा विशेष योगदान
इस दो दिवसीय भव्य आयोजन को सफल बनाने में मार्गदर्शक चेयरमैन डॉ. शेषराव यादव, शिल्पकार संस्था की प्रशासिका डॉ. विजया यादव एवं तकनीकी निर्देशक विशेष यादव का उत्कृष्ट योगदान रहा। उनके कुशल निर्देशन में कार्यक्रम अद्वितीय रूप से संपन्न हुआ।
*शुभकामनाओं के साथ समापन*
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही क्रिसमस एवं नववर्ष 2026 की मंगलमय शुभकामनाएं दी गईं। राष्ट्रगान के साथ इस यादगार वार्षिकोत्सव का समापन हुआ।