पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को जिले भर में मनाई जाएगी

*भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव जिला भाजपा कार्यालय में करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन*
*जिले की सभी विधानसभाओं में होंगे ‘अटल स्मृति सम्मेलन‘*
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या में उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर जिला भाजपा कार्यालय में दिए जलाकर रौशनी की गई।
भाजपा जिला महामंत्री विजय पांडे ने बताया कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर गुरुवार को प्रदेश भर में मनाई जाएगी। जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को प्रातः 11 बजे श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव 25 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
जिला महामंत्री कमलेश उइके ने बताया कि 25 दिसंबर को श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिले के सभी बूथों पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। जिले की सभी विधानसभाओं में 25 दिसंबर से ‘अटल स्मृति सम्मेलन‘ का आयोजन शुरू होगा। 25 दिसंबर को जिला भाजपा कार्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी 31 दिसंबर तक चलेंगी। ‘अटल स्मृति सम्मेलन‘ भी 31 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, जिला महामंत्री विजय पांडे, कमलेश उइके, लखन वर्मा, श्रीमती कांता ठाकुर, भारत घई, विक्रम सोनी, दीपक कोल्हे, दिन्शु यादव, श्रीमती आरती खण्डेलवाल, जुगल यादव, कुबेर सूर्यवंशी, अनीश पटेल, विष्णु शर्मा, विजय नामदेव, पवन गोस्वामी, आदर्श सक्सेना, अमित सल्लाम, शिव पटेल, लवकेश यादव, संजय धुर्वे, मयूर पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।