जब घोटाला करोड़ो का तो कार्यवाही अधूरी क्यो 6 जनवरी को जिला मुख्यायल में आंदोलन का आगाज…गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगा रही मंत्री पर गंभीर आरोप 

350

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, सुनलो भृष्टाचारियों गोंगपा की…सत्ता सिस्टम पर सीधी नज़र है जिस तरह  पानी जैसी बुनियादी जरूरत की योजना में घोटाले सामने आ रहे हों, तो केवल आंकड़े गिनाना पर्याप्त नहीं जवाबदेही तय किए बिना “हर घर जल” का दावा खोखला है। जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपये के घोटाले पर राज्यमंत्री संपतिया उइके के बयान जनता की आंखों में धूल झोंक रहा है जल जीवन मिशन घोटाले में आरोपी बनाकर हटाये नहीं, सिर्फ बचाए गए है,  जब घोटाला करोड़ों का है, तो कार्रवाई आधी क्यों? मंत्री बता रही है कि जिन ठेकेदारों ने गड़बड़ी की है, उन्हें बड़ी संख्या में ब्लैकलिस्ट किया गया है तो ठेकेदार किसके संरक्षण में घोटाला किये, क्या कमीशन के भ्रष्टाचार की जड़ तक पहुंचने से बचा जा रहा है? मंत्री के सरकारी  दावे में प्रदेश में 13.69 लाख क्रियाशील नल कनेक्शन 10,440 गांवों में हर घर जल 64 गांवों में 24 घंटे जल आपूर्ति का पायलट प्रोजेक्ट 15,238 नए नलकूप व हैंडपंप है जबकि जमीनी हकीकत जीरो है आज भी गांवो में पाईप गड़े है लेकिन कनेक्शन नहीं, नल लगे है पर पानी नहीं, गांव सूखे है, मंडला जिले भर में ही नल जल जीवन मिशन का पानी सिर्फ कागजो में बह रहा है, और घोटाले की मंत्री के बंगला तक छलक रहा है | करोड़ों के घोटाले में आरोपी अफसर को हटाना नहीं, सिर्फ एडजस्ट करना भ्रष्टाचार को संरक्षण देना है और मध्यप्रदेश की मोहन सरकार यही भृष्टाचारियो, कमीशन खोरो को संरक्षण कर रही है | इसलिये गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने यह धाँधली के राजनीतिक संरक्षण के विरोध में 6 जनवरी  2026 को मंत्री के जिला मुख्यालय में जन आंदोलन का आगाज किया है, भृष्टाचारियो का पुतला दहन कर जनता की आवाज सड़क से सत्ता तक पहुंचायेगा | जब गांव सूखे पड़े हों और फाइलों में पानी बह रहा हो, तब चुप रहना सबसे बड़ा अपराध है। यह लड़ाई पानी की है, हक़ की है और सम्मान की है।

वही जनवरी को जिला मुख्यालय पहुंचकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करें…

Leave A Reply

Your email address will not be published.