वीर बाल दिवस पर आयोजित हुआ पथ संचलन का कार्यक्रम

13

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के विकास खंड बिछिया, में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर बिछिया द्वारा वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाल स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । सरस्वती शिशु मंदिर बिछिया के प्रांगण में एकत्रीकरण हुआ और कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वज पूजन एवं प्रार्थना हुई उसके बाद भारत माता, परम पूज्य डॉ हेडगेवार जी और परम पूज्य गोलवलकर जी के तैल चित्र में माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात बालस्वयंसेवकों का पथ संचलन नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए भुआ पहुंचा, जहां से लौटकर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में संचलन का समापन हुआ और फिर बौद्धिक कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में वीर बाल दिवस के महत्व के बारे में अतिथियों ने उपस्थित बाल स्वयं सेवकों को बतलाया कि भारत में हर वर्ष दिसंबर माह में वीर बाल दिवस मनाया जाता है । यह दिन सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों- जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को याद करने के लिए समर्पित है । गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों ने बहुत कम उम्र में धर्म, सच्चाई और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे । उनका साहस आज भी देश को प्रेरणा देता है । कार्यक्रम में नगर के समस्त स्वयंसेवक, अन्य संगठन के लोग, मातृशक्तियां, नगर के गणमान्य नागरिक सहित अन्य जन उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.