बिछिया नगर में 30 दिसंबर से शुरू होगी शिव महापुराण कथा
पंडित रामगोपाल उपाध्याय होगे पुराण वाचक
रेवांचल टाइम्स – मंडला, भुआ बिछिया मंडला: नगर में 30 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक 2025 के एक दिन पूर्व से नए वर्ष 2026 तक सरगम कालोनी भुआ बिछिया में संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का भव्य
आयोजन नगर के धर्मप्रेमियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है, इस शिव महापुराण कथा में बरगी जबलपुर के महान कथा वाचक पंडित रामगोपाल उपाध्याय इस भव्य शिव महापुराण में व्यासपीठ से अपनी मधुर वाणी से वाद्य यंत्रों के साथ संगीतमय कथा का वाचन करेंगे, आयोजन समिति ने नगर सहित आस पास क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमियों को परिवार सहित कथास्थल पहुंच कर संगीतमय कथा में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का आव्हान किया है,
*30 दिसंबर को निकलेगी विशाल कलश यात्रा*
कथा स्थल की तैयारी सरगम कालोनी में प्रारंभ कर दी गई है,कथा महोत्सव का शुभारंभ 30 दिसंबर 2025 भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ होगा और प्रवचन 31 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दोपहर 1, 30 बजे से शाम 4, 30 बजे तक प्रतिदिन वही अंतिम दिवस 8 जनवरी को हवन पूर्ण आहुती कन्या भोजन पश्चात विशाल भंडारा किया जाएगा, सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध हैं भगवान शिव शंकर के इस महापुराण में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं!