मंडला: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, निवास-बुढ़नेरा मार्ग पर दो घंटे जाम

13

मंडला | निवास विकासखंड में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। मृतक की पहचान सत्यन बर्वन के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की मौत को सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या करार देते हुए दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने निवास-बुढ़नेरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

परिजनों के अनुसार, सत्यन बर्वन अपने कुछ दोस्तों के साथ कुंडम विकासखंड के एक गांव गया था। परिवार का आरोप है कि सत्यन लगातार अपने दोस्तों से संपर्क करने की कोशिश करता रहा, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। कुछ समय बाद जानकारी मिली कि सत्यन का एक्सीडेंट हो गया है और वह गंभीर रूप से घायल है। बाद में उसकी मौत की खबर सामने आई। परिजनों का कहना है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम किया। करीब दो घंटे तक चले इस चक्काजाम के कारण मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गिरीश ठाकुर, थाना प्रभारी निवास बर्फ पटेल और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया।

काफी समझाइश और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.