थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही — 45 पेटी अवैध विदेशी एवं देशी शराब सहित वाहन जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार

123

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला, पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन में मंडला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी एवं परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में दिनांक 25.12.2025 को *थाना बीजाडांडी* द्वारा मुखबिर की सूचना पर *जबलपुर से मंडला की ओर आ रही काले रंग की महिंद्रा जायलो कार MP18T-1386* को ग्राम उदयपुर स्थित राजस्थान ढाबा के पास घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया। वाहन चालक द्वारा वाहन को सड़क की रेलिंग से टकरा कर भागने का प्रयास किया गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
वाहन चालक मौके से भाग गया वाहन में धर्मेन्द्र तेकाम नाम का व्यक्ति बैठा मिला, वाहन की तलाशी ली गयी जिसमें विदेशी शराब रम, व्हिस्की, वियर , प्लेन मदिरा के 45 कार्टून शराब पायी गई, वाहन में बैठा व्यक्ति अपना नाम धर्मेन्द्र तेकाम बताया , वाहन चालक अभिषेक पटेल और सहयोगी अमन नैनपुर के साथ मिलकर अवैध विदेशी शराब जबलपुर से मंडला की ओर ले जाना बताया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय निवास में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया।

*गिरफ्तार आरोपी*
1️⃣ रामकुमार उर्फ धर्मेंद्र तेकाम पिता रमेस तेकाम, उम्र 22 वर्ष
निवासी — ग्राम निवारी, आवास मोहल्ला, थाना नैनपुर, जिला मंडला

*जप्त सामान सूची*
1=कुल 45 पेटी अवैध शराब
कुल मात्रा — लगभग 382.32 लीटर
शराब का अनुमानित मूल्य — ₹3,08,860/-

2=प्रयुक्त वाहन — महिंद्रा जायलो MP18T-1386
(वाहन एवं अन्य सामग्री सहित कुल जप्ती — ₹10,28,860/-)
3= आरोपी के मोबाइल एवं सह-अभियुक्त का मोबाइल जप्त

जप्ती की कार्यवाही साक्षियों की उपस्थिति में की गई। फरार आरोपियों की तलाश हेतु जंगल एवं संभावित स्थानों पर तलाशी जारी है।
*पुलिस टीम*
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय, उनि.पंकज विश्वकर्मा, सउनि छविलाल सूर्यवंशी, मुरारीलाल धुर्वे, अक्षय यादव, प्रआर. चैन सिंह कुलस्ते, रविंद्र मरावी, आर. अलोक मरावी, चालक आर. विजय छिरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.