चिलमन चौक पर बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल सुध नही ले रहे जबाबदार 

21

 

रेवांचल टाइम्स मंडला शहर का प्रमुख और अत्यंत भीड़भाड़ वाला चौराहा चिलमन चौक इन दिनों अव्यवस्थित यातायात की समस्या से जूझ रहा है। यहां लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल, जो वाहनों और राहगीरों की आवाजाही को सुचारु रूप से नियंत्रित करने के लिए लगाए गए थे, रखरखाव की कमी के कारण बार-बार खराब हो जाते हैं। वर्तमान में स्थिति यह है कि पिछले कई दिनों से ये सिग्नल पूरी तरह बंद पड़े हैं, जिससे चौराहे पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।

चिलमन चौक शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक है। यहां से दिनभर में हजारों वाहन गुजरते हैं। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बाजार और कार्यालयों को जोड़ने वाला यह चौराहा हमेशा व्यस्त रहता है। ऐसे में ट्रैफिक सिग्नल का बंद होना न केवल वाहनों की आवाजाही को प्रभावित कर रहा है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा रहा है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है,

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सिग्नल बंद होने के कारण वाहन चालक अपनी-अपनी समझ से आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती है। कई बार मामूली बातों पर विवाद भी हो जाता है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को सड़क पार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है, जो चिंता का विषय है।आसपास के दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की शिकायत संबंधित विभागों से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

आम नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा ट्रैफिक सिग्नल तो लगा दिए गए, लेकिन उनके नियमित रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तकनीकी खराबी आने पर समय रहते मरम्मत न होने से समस्या और बढ़ जाती है। नागरिकों का यह भी कहना है कि यदि सिग्नल प्रणाली को सही तरीके से संचालित किया जाए और समय-समय पर जांच की जाए, तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता है।

शहरवासियों ने प्रशासन और नगर पालिका से अपील की है कि चिलमन चौक के ट्रैफिक सिग्नल को जल्द से जल्द ठीक कराकर चालू किया जाए। साथ ही, भविष्य में ऐसी समस्या न आए इसके लिए स्थायी समाधान और नियमित रखरखाव की व्यवस्था की जाए। लोगों का कहना है कि सुरक्षित और सुचारु यातायात व्यवस्था हर नागरिक का अधिकार है, और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह इस ओर गंभीरता से ध्यान दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.