मंडला में नर्मदा नदी से नवजात शिशु का शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप
मंडला | कोतवाली थाना क्षेत्रनर्मदा नदी से नवजात शिशु का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना कोतवाली थाना अंतर्गत रंगरेज घाट की बताई जा रही है, जहां स्थानीय लोगों ने नदी में नवजात का शव उतराते देखा। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना प्रभारी रितिक खान ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु के शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नवजात के माता-पिता कौन हैं और शव को नर्मदा नदी में किसने और किन परिस्थितियों में फेंका।
फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और अस्पतालों व नर्सिंग होम से भी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।