कलेक्टर को देते हैं पैसा जहां लगे वहां करो शिकायत हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता

ग्रामीण शिकायत पर शिकायत करके परेशान लेकिन न जांच हो रही और न दोषियों पर कार्रवाई..

148

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिले में इन दिनों शिकायत के साथ साथ शासन प्रशासन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे हैं कहीं फर्जीवाड़ा तो कहीं भ्रष्टाचार की शिकायत लेकिन शासन प्रशासन ध्यान आकर्षित नहीं कर रही है और दोषियों को अभयदान दिया जा रहा जिसके चलते सरपंच सचिव मिलकर भरपूर भ्रष्टाचार करने में आमादा है.


वहीं तहसील मुख्यालय घुघरी के ग्राम पंचायत छतरपुर के सरपंच सचिव तो भ्रष्टाचार के साथ साथ ग्रामीण जनों को खुलेआम कहते नजर आ रहे हैं कि जहां लगे वहां शिकायत करो हमारा कहीं कोई कुछ नहीं कर सकता हम तो कलेक्टर को भी हिस्सा देते हैं तो हमारे उपर कार्रवाई होगी ही नहीं जनपद से जिले के मुखिया तक पैसा देते हैं तो हमपर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता


इससे साफ पता चलता है कि कहीं न कहीं शासन प्रशासन की नाक के नीचे ये कार्य चल रहा है जिससे सरपंच सचिव साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि पैसा देते हैं तो कार्रवाई नहीं होगी..
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सरपंच नरेन्द्र मरावी और सचिव नंदकिशोर दुबे भ्रष्टाचार की प्रमुख जड़ हैं जिन्होने लाखों की राशि का गबन किया है लेकिन न कोई जांच हो रही है और न कार्रवाई
वहीं नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि नंदकिशोर दुबे जनपद की जांच टीम के साथ सेटिंग करके बिना जाँच कराये ही अपने हिसाब से रिपोर्ट बनवा लेते हैं जिसमें जान अधिकारी ज्ञान सिंह मार्को की अहम भूमिका रहती है जिसमें अपना हिस्सा लेकर जांच रिपोर्ट बनाकर दी जाती है..

इनका कहना है.
सरपंच सचिव ने मिलकर बिना डस्ट गिराये और बिना काम कराये मार्को ट्रेडर्स, एम के खान ट्रेडर्स, सुरेश कुमार प्रशांत राय ट्रेडर्स के नाम से फर्जी भुगतान कराया गया है जबकि मौके पर कहीं कोई डस्ट या काम नहीं हुआ है

सुरेश पन्द्रो
ग्रामीण छतरपुर घुघरी

छतरपुर ग्राम पंचायत में वर्ष 2022 से लेकर आज दिनांक तक सहीं जांच करायी जाये तो लाखों के गबन का खुलासा किया जा सकता है लेकिन ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत घुघरी के जांच अधिकारीगणों और मिली भगत से आज तक न कोई जांच हुई और न कोई वसूली की गई है जबकि जनपद पंचायत घुघरी के जांच अधिकारी सारे भ्रष्टाचार की जड़ हैं.
शरद उईके ग्रामीण
छतरपुर घुघरी

हमने अनेक बार शिकायत की है लेकिन आज दिनांक तक कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई है अब तो सचिव सरपंच खुलेआम कहते हैं कलेक्टर को पैसा देते हैं जहां लगे वहां शिकायत करो कोई कार्रवाई नहीं होगी..
पंचलाल साहू
ग्रामीण छतरपुर घुघरी मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.