राष्ट्रीय स्केटिंग में विद्या भूमि का दबदबा: 10 खिलाड़ियों ने जीते 10 पदक
सूरत में आयोजित नेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया; सभी प्रतिभागियों ने मारी बाजी
*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*
जितेन्द्र अलबेला
विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गुजरात के सूरत में आयोजित ‘नेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप’ में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल के 10 खिलाड़ियों के दल ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और गौरव की बात यह रही कि सभी 10 खिलाड़ियों ने पदक तालिका में अपना नाम दर्ज कराया।
स्वर्ण, रजत और कांस्य की बौछार
प्रतियोगिता में विद्या भूमि की स्केटिंग रिंक से निखरे इन सितारों ने कड़े मुकाबले में अपनी रफ्तार का जादू बिखेरा। पदक विजेताओं का विवरण इस प्रकार है:
स्वर्ण पदक याशिका चापले, राजेश्वरी टेकाम, वंशिता राय एवं कायना सावला।
रजत पदक प्रिंस युवनाती, अथर्व चौरसिया एवं दिव्यांशु वत्स।
कांस्य पदक वैष्णवी वत्स, अर्चित रघुवंशी एवं प्रियांशु युवनाती।
कोच सचिन कोमजवार का 25 वर्षों का अनुभव आया काम
खिलाड़ियों की इस सफलता के पीछे उनके कोच सचिन कोमजवार का कठिन परिश्रम और मार्गदर्शन रहा है। कोमजवार पिछले 25 वर्षों से एक खिलाड़ी और कोच के रूप में स्केटिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं और कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। उनकी देखरेख में तैयार हुए इन बच्चों ने देशभर के 500 से अधिक प्रतिभागियों के बीच अपनी जगह बनाई।
स्कूल प्रबंधन ने दी बधाई
विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय की प्रशासिका डॉ. विजया यादव, चेयरमैन डॉ. शेषराव यादव एवं तकनीकी निदेशक विशेष यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की है। समस्त विद्या भूमि परिवार ने खिलाड़ियों और कोच सचिन कोमजवार को इस बड़ी जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
”इन बच्चों ने न केवल विद्या भूमि बल्कि पूरे प्रदेश का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। यह उनकी कड़ी मेहनत और कोच के सही मार्गदर्शन का परिणाम है।”डॉ. विजया यादव (प्रशासिका)