पंचायत दर्पण में खेल रहे है भ्रष्टाचार का खेल धुंधले बिलों से कर रहे धांधली. सरकार की आंखों में झोंक रहे धूल..
न दुकान का पता और न ट्रेडर्स का फिर भी लगा रहे फर्जी बिल सरकारी धन में डाल रहे डाका..
रेवांचल टाइम्स मंडला- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिले में फर्जीवाड़ा अपने चरम पर है कहीं घटिया निर्माण कार्य तो कहीं गबन घोटाले लेकिन फिर भी जिम्मेदार देखकर भी बन रहे अंजान और अपनी जिम्मेदारी से जी चुरा रहे हैं
जिले की मुखिया कलेक्टर वैसे तो ईमानदारी से अपना कार्य कर रही हैं लेकिन उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी सरकारी धन में लूटपाट मचा कर सीधे सीधे अपनी जेब भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं…
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा ही नया मामला जनपद पंचायत मोहगांव की ग्राम पंचायत मलवाथर का सामने आया है, जहां पर सरकारी धन को निकालने के लिए फर्जी बिलो का सहारा लिया जा रहा है, दर्पण में ऐसे बिल दिखाईं पड़ रहे जो खुद निर्माण ऐजेन्सी भी नही पढ़ सकती वावजूद इसके सरकारी पोर्टल खुल्मखुला सरकार के सरकारी धन में चुना लगा रहे हैं, वही धुंधले बिलों के माध्यम से और खाली दिखने वाले पन्नों से ही भुगतान प्रक्रिया संचालित की जा रही है, और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौन साधे हुए है, दर्पण में ऐसे बिल दिलाह7 पढ़ रहे है जिनमें न दुकान का नाम नजर आता है और न ही राशि का भुगतान किस उद्देश्य से किसको किया गया है ये समझ आ रहा है लेकिन पंचायत दर्पण के पोर्टल में बिल ऐसे ही धुंधले और बिना दिनांक के देखने को आसानी से मिल जायेंगे।
वही देखने वाली बात ये है कि साहू ट्रेडर्स के बिल में भुगतान तो 10120 रुपये का किया गया है लेकिन किसको भुगतान किया गया है, किस कार्य के लिए भुगतान किया गया है, यह स्पष्ट ही नहीं है, टोला के नाम पर भुगतान कर दिया गया..
ऐसा ही आशीष ट्रेडर्स के बिलों के हाल हैं कि उनमें भी कुछ नजर नहीं आ रहा है, पोर्टल में सचिव के द्वारा लगाए धुंधले बिलों को कहीं न कहीं सचिव सरकारी धन में भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भरते नजर आ रहे हैं।
वहीं जब इस विषय पर रेवांचल की टीम ने कुछ ग्रामीण जनों से बात की तो पता चला कि सचिव तो मलवाथर में है ही नहीं, रोजगार सहायक को ही प्रभारी देकर सचिव बना दिया गया है और वह पूरा प्रभार पाकर मनमानी करते हैं, कहां किसके कैसे बिल या काम होते हैं ये वही बता सकते हैं, हमको इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है।
इनका कहना है..
मैं आपको कोई जानकारी नहीं दे सकता आपको जो भी लिखना हो लिख सकते हैं..
धीरज धनंजय
प्रभारी सचिव/ रोजगार सहायक
मलवाथर.