सावधान! नए साल के जश्न में ‘हुड़दंग’ पड़ेगा भारी: छिंदवाड़ा पुलिस ने कसी कमर, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

19

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|नववर्ष 2026 के स्वागत का उत्साह चरम पर है, लेकिन अगर आप जश्न के जोश में होश खोने की तैयारी कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। छिंदवाड़ा पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या और सेलिब्रेशन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त ‘पुलिस एडवाइजरी’ जारी की है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशानुसार, जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि आम नागरिक बिना किसी डर और असुविधा के नए साल का स्वागत कर सकें।
*​ड्रंक एंड ड्राइव पर ‘जीरो टॉलरेंस’*
​पुलिस की सबसे पैनी नजर शराब पीकर वाहन चलाने वालों और सड़कों पर स्टंट (रश ड्राइविंग) करने वालों पर होगी। शहर के मुख्य चौराहों और एंट्री पॉइंट्स पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ पुलिस तैनात रहेगी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम और इंटरसेप्टर वाहनों के जरिए हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी।
​होटल, क्लब और ढाबों पर तैनात रहेंगे पुलिस दस्ते
​31 दिसंबर की रात होटलों, ढाबों, मॉडल शॉप और क्लबों के बाहर विशेष पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगे। मोबाइल पुलिस टीमें लगातार गश्त करेंगी। किसी भी स्थान पर आपत्तिजनक सामग्री मिलने या अवैध गतिविधि पाए जाने पर तत्काल सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
*​इन नियमों का करना होगा पालन*
​ध्वनि प्रदूषण पर रोक डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का बिना अनुमति या तेज आवाज में प्रयोग वर्जित रहेगा।
​आतिशबाजी पर पाबंदी घनी आबादी वाले इलाकों में रॉकेट और लड़ियों जैसी आतिशबाजी करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।
​अनावश्यक आवाजाही रात में बिना किसी ठोस कारण के सड़कों पर घूमने और नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
*​विशेष निगरानी* भीड़-भाड़ वाले बाजारों, घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर सादे कपड़ों में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।
​एसपी की अपील “हम चाहते हैं कि छिंदवाड़ा के नागरिक सुरक्षित माहौल में नए साल का आनंद लें। ट्रैफिक और सुरक्षा नियमों का पालन करें। आपकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है।” अजय पांडे, पुलिस अधीक्षक
​इमरजेंसी में यहाँ करें संपर्क ​किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध वस्तु की सूचना तत्काल इन नंबरों पर दें
​पुलिस कंट्रोल रूम: 7049129885
​आपातकालीन सेवा डायल 112
​या अपने नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.