महिला युवाओं को स्वरोजगार से जोडने हेतु जिला प्रशासन की पहल…

17

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी… ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान डिंडोरी (आरसेटी डिंडोरी) में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा का ब्यूटीपार्लर एंड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग (02 जुलाई से 31जुलाई ) में सर्वप्रथम प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर उनके भविष्य संबंधी योजनाओं पर पूछकर उन्हें स्वयं पर सक्षम होने स्वरोजगार संबंधी प्रेरित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर विकास मिश्रा ने प्रशिक्षण केन्द्र के निर्देशक को कहा कि जो इस केन्द्र से युवा प्रशिक्षण लेके जा चुके हैं उनका फीड बैक लीया जाए कि वर्तमान में वो क्या कर रहे हैं। और उन्हें स्वरोजगार से जोडने का प्रयास करें। रविशंकर अग्रणी जिला प्रबंधक , श्रीमती मीना परते डीपीएम , श्रीमती निशा पड़वार डीएम स्किल, जे एस पट्टा डीएम एम एंड ई , एस एस समद निदेशक आरसेटी, श्रीमती स्नेहलता चौहान मास्टर ट्रेनर ब्यूटीपार्लर, चेतराम अहिरवार जन सम्पर्क , दीपिका सिंगौर फैकल्टी, ओम मिश्रा फैकल्टी, राधिका पड़वार कार्यालय सहायक, हंसराज कार्यालय सहायक, राम प्रसाद अटेंडर एवं ब्यूटीपार्लर एंड मैनेजमेंट के प्रशिक्षणार्थी की उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण किया गया। प्रशिक्षण केन्द्र प्रांगण में वृक्षा रोपण किया गया। इस प्रशिक्षण केन्द्र में निम्न मदों पर प्रशिक्षण दिया जाता है।
इसी प्रकार घरेलू विद्युत उपकरण (30 दिन महिला/पुरुष) फोटो फ्रेमिंग और लेमिनेशन और स्क्रीन प्रिंटिंग (10 दिन – पुरुष / महिला) सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती (10 दिन पुरुष / महिला) फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण (10) दिन पुरुष/महिला) CCTV इन्स्टाल एवं सर्विस (30 दिन महिला/पुरुष) ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण (30 दिन – महिला) बेकरी प्रोडेक्ट प्रशिक्षण (06 दिन महिला/पुरुष) सॉफ्ट टोय एवं खिलौना बनाना (13 दिन महिला/पुरुष ) महिला सिलाई प्रशिक्षण / महिला दर्जी (30 दिन – महिला) बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम (10 दिन पुरुष / महिला) कारपेंटरी (10 दिन – महिला/पुरुष) होममेड अगरबत्ती बनाना (10 दिन महिला/पुरुष) व्यापारिक फूलो की खेती (10 दिन महिला/पुरुष) पेपर क्वव्हर, लिफाफा एवं फाइल बनाना (10 दिन – पुरुष/महिला) कृषि उद्यमी (13 दिन महिला/पुरुष) कस्टम आभूषण बनाना प्रशिक्षण (10) दिन- महिला/ पुरुष) मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम (10 दिन – पुरुष / महिला) बैंक सखी (06 दिन – महिला) मोबाइल फोन रिपेरिंग प्रशिक्षण (30 दिन महिला/ पुरुष) फास्ट फूड स्टाल एवं उद्यमी (10 दिन महिला/पुरुष) मुर्गी पालन – पौल्ट्री (10 दिन पुरुष / महिला) डेयरी फार्मिंग और वर्मी कम्पोस्ट (10 दिन पुरुष / महिला) आचार, पापड़ एवं मसाला निर्माण (10 दिन – महिला) मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम (10 दिन – पुरुष / महिला) जूट उद्योग (13 दिन – महिला/पुरुष) सॉफ्ट टॉयज निर्माण और विक्रेता (10) दिन- पुरुष / महिला)

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.