ज़िले में भ्रस्टाचार के भी चल रहे है अजब ग़जब खेल

180

नवीन ग्राम पंचायत भवन से आठ कॉलम हुए गायब
ग्राम वासी शिकायत करते हैं तो सरपंच करवाते हैं झूठी शिकायत

रेवांचल टाइम्स मंडला- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार और गबन की शिकायत और जनसुनवाई में आये दिन किसी न किसी पंचायत की शिकायत व खबर देखने को मिलती ही हैं लेकिन निराकरण कहीं किसी को नहीं मिलता और शिकायत ठण्डे बस्ते में दबा दी जाती है.
ऐसा ही नया मामला तहसील मुख्यालय घुघरी की ग्राम पंचायत कुसमी का आया है जहां पर नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है जिसमें सरपंच के द्वारा भवन निर्माण में नक्शे के अनुसार सैंतीस(37) कॉलम होने चाहिए थे लेकिन सरपंच की मनमानी और भ्रष्टाचार करते हुए भवन के आठ (8) कॉलम ही गायब कर दिया गया

 

वहीं ग्रामीण जनों का कहना है कि सरपंच भोला मरावी ग्राम वासियों को भवन निर्माण में जाने से मना करता है और अगर कोई चला जाता है तो झूठी शिकायत कराकर जेल भेजने की धमकी देता है और कुछ लोगों पर तो प्राथमिकी भी दर्ज करवा चुके हैं
वहीं जब रेवांचल की टीम ने कुछ ग्रामीण जनों से बात की तो पता चला की सरपंच की मनमानी के चलते ग्राम पंचायत कुसमी में अनेक भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े है लेकिन गांव में कोई कुछ कहता है तो झूठी शिकायत कराकर जेल में भिजवाने की धमकी और डराया जाता है जिससे कोई कुछ कहता नहीं हैं
अब देखना ये है कि क्या भवन से गायब आठ कॉलम पुनः स्थापित होंगे या शासन के द्वारा निर्माण कराये जा रहे नवीन ग्राम पंचायत भवन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जायेगा..

क्या कहते लोग और जिम्मेदार
ग्राम पंचायत भवन की से आठ कालम गायब कर दिया गया है न यहां पर सही तरीके से खुदाई करके कालम बनाये गये हैं और न जो कॉलम बने हैं उनको भी अच्छे से नहीं बनाया गया है
गंगाराम धुर्वे
ग्राम वासी कुसमी घुघरी

हमारे गांव में बन रहे पंचायत भवन को सी ई ओ मैडम और पंचायत साहब मरावी भी देखकर जा चुके हैं लेकिन उनको बताने के बाद भी कोई गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया जा रहा है लीपापोती से काम चल रहा है.
पालन सिंह
ग्राम कुसमी घुघरी

जब जब पंचायत का काम चलता है तब तब सरपंच अपने घर में भी काम लगाता है मुझे तो लगता है पंचायत के आठ काॅलम को यहां से हटाकर सरपंच अपने घर में लगवा रहा है और यहां का पैसा घर में उपयोग हो रहा है
परशुराम बंजारा
ग्राम वासी कुसमी घुघरी

दीवार बनायी गई है लेकिन आज तक किसी भी प्रकार से पानी की तरायी नहीं की गई है और रेत भी देख सकते हैं मिट्टी वाली रेत का उपयोग करके भवन निर्माण कराया जा रहा है
जबकि पानी टैंकर का बिल तीस हजार रुपये का लगाया जा चुका है..
लल्लू दास बघेल
ग्राम वासी कुसमी

हमारे द्वारा टैंकर के माध्यम से तरायी आठ दिनों तक की गई है और आठ कॉलम की बात जो आप कह रहे हैं वो बाउंड्री वाल के लिए नहीं बनाये हैं वो बाद में बनेगी और
काम तो पूरा मैं ही देख रहा हूं मैट कहें या फिर ठेकेदारी सब मैं ही देख रहा हूं
गणेश यादव
मैट ग्राम पंचायत कुसमी

मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है काम पूरी गुणवत्तापूर्ण हो रहा है और आठ कॉलम वाऊंड्रीवाल के लिए नहीं बनाये गये हैं जबकि ड्राइंग में देख सकते हैं पूरी कालम हैं.
डी पी अहिरवार
उपयंत्री जनपद पंचायत घुघरी मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.