पर्यटकों के लिए कैंटर वाहन प्रवेश की अनुमति की समस्या

रेवांचल टाइम्स – मंडला, मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों और पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पन्ना नेशनल पार्क से पर्यटकों की जंगल सफारी के लिए 10 वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।किंतु सरही गेट मे कैंटर वाहन आये एक माह से ऊपर का समय हो चुका है, पर इसकी अनुमति वन विभाग नहीं दी जा रही है और कारण भी नहीं बताए जा रहे हैं। तत्संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी, सरही से दूरभाष के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहा, किंतु संबंधित अधिकारी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया।
वही वन विभाग से कैंटर वाहनों की अनुमति नहीं मिलने से पर्यटकों को बहुत असुविधा हो रही है।