जान जोखिम में डालकर मजदूर कर रहे पानी टंकी का निर्माण, सुरक्षा के इंतज़ाम गायब

61

दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी जिले के बजाग मुख्यालय में पानी की समस्या दूर करने के उद्देश्य से बनाई जा रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य इन दिनों लोगों की चिंता का कारण बना हुआ है। यहां बी आर सी मैदान के साइड में पुराने परियोजना कार्यालय के समीप निर्माण स्थल पर मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ऊँचाई पर काम करते नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि बांस और लकड़ी के सहारे खड़े अस्थायी ढांचे पर एक मजदूर संतुलन बनाकर काम कर रहा है। न तो सेफ्टी बेल्ट है, न हेलमेट और न ही कोई मजबूत रेलिंग। जरा-सी चूक जानलेवा हादसे में बदल सकती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे जोखिम भरा काम कराया जा रहा है। यदि ऊँचाई से गिरने की घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, यह बड़ा सवाल है।

प्रशासन और संबंधित विभागों से मांग की जा रही है कि निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाए और मजदूरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक इंतज़ाम अनिवार्य किए जाएं। नियमों के तहत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना ठेकेदार की जिम्मेदारी है, ताकि विकास कार्य के साथ-साथ मानव जीवन की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.