चार फाटक रेल ओवर ब्रिज के दोनों आरंभ स्थल पर रेलवे सिग्नल एवं हूटर का हुआ लोकार्पण

सांसद बंटी साहू की नये साल मे शहरवासियों को सौगात, चार फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम से मिलेगा निजात-अंकुर शुक्ला*
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू के अथक प्रयासों से आज चार फाटक रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों ओर सिग्नल एवं हूटर का लोकार्पण पूर्व रेल सलाहकार समिति सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला,जोनल रेलवे सलाहकार समिति सदस्य सत्येंद्र ठाकुर, नगर निगम पार्षद एवं सभापति बलराम साहू, रेल सलाहकार समिति सदस्य एवं जिला विकास समिति सदस्य प्रतीक शुक्ला रेलवे सिग्नल इंजीनियर वसंत फरकारे स्टेशन मास्टर मीणा नीरज भारद्वाज द्वारा किया गया। सिग्नल लगवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला द्वारा जानकारी दी गई की पूर्व में सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा रेल सलाहकार समिति में उक्त विषय को उठाया गया था साथ ही रेलवे अधिकारियों को जल्द से जल्द सिग्नल लगाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि चार फाटक रेलवे ओवरब्रिज के दोनों आरंभ स्थल पर दोनों ओर इस सिग्नल एवं हूटर की सुविधा शुरू होने से ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगा। कई बार चार फाटक रेल क्रॉसिंग में ट्रैफिक जाम होने की वजह से कई बार एम्बुलेंस मैं गंभीर हालत में मरीज ट्रैफिक जाम में फंस चुके है साथ ही प्रतियोगी परीक्षा देने वाले कई छात्रों का पेपर इस ट्रैफिक जाम में फसकर देरी होने से कई बार छूट चुका है। अन्य कई जरूरी कार्यों में जाने वाले लोगों का भी इस ट्रैफिक जाम के कारण नुकसान हो चुका है।
अंकुर शुक्ला ने बताया कि सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा पिछली रेल सलाहकार समिति की बैठक में दिए गए सुझाव एवं रेलवे डीआरएम को दिए गए निर्देशों के फलस्वरूप चार फाटक रेलवे ओवरब्रिज के दोनों शुरुआती स्थान पर रेलवे सिग्नल एवं हूटर लगाये जाने के पश्चात आज सिग्नल एवं हूटर का लोकार्पण किया गया। विगत कई वर्षों से रेलवे ओवरब्रिज के दोनों ओर सिग्नल एवं हूटर लगाने की मांग क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा की जा रही थी। रेलवे सिग्नल एवं हुटर हेतु सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा नागपुर रेलवे डीआरएम को निर्देश दिए गए थे, साथ ही पूर्व रेल सलाहकार समिति सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला द्वारा किए गए प्रयासों से रेलवे नगर निगम तथा ट्रैफिक विभाग के समन्वय में आप रही समस्याओं का समाधान कर विभागों से विभिन्न अनुमतियों दिलवाने के पश्चात् लंबे समय से प्रतीक्षारत चार फाटक रेल ओवर ब्रिज के दोनों ओर सिग्नल लगाकर आज चार फाटक ओवर ब्रिज के दोनों और सिग्नल शुरू हो गया। इस सिग्नल के लगने के बाद चार फाटक ओवरब्रिज के दोनों ओर ब्रिज के शुरुआत में ही पता चल जाएगा कि आगे रेल फाटक बंद है जिससे आने-जाने वाले वाहन, रेल फाटक की क्रॉसिंग हेतु ओवर ब्रिज का उपयोग करेंगे एवं रेलवे फाटक बार बार बंद होने पर रेल क्रॉसिंग के दोनों ओर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से बहुत हद तक निजात मिल पाएगी। रेल फाटक बंद होने की सूचना हेतु दोनों सिग्नल पोल पर एक सूचना बोर्ड भी लगाया गया है।क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा रेलवे सिग्नल एवं हूटर लगाए जाने पर सांसद बंटी विवेक साहू, पूर्व रेल सलाहकार समिति सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला का आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया गया है। आज लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा छिंदवाड़ा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला सभापति बलराम साहू जोनल रेलवे सदस्य सत्येंद्र ठाकुर व्यापारी प्रतिनिधि अशोक संचेती रेलवे सिग्नल इंजीनियर वसंत फरकारे जिला विकास समिति सदस्य, रेल सलाहकार समिति सदस्य एवं व्यापारी मंडल अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला नीरज भारद्वाज डीएसपी ट्रैफिक रामेश्वर चौबे नितेश गुप्ता समीर दुबे अमीन अंसारी प्रसंग जैन शुभम नागवंशी समेत छेत्री नागरिक जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी उपस्थित हुए।