अनहोनी मेला 10 से 18 जनवरी तक, व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर श्री नारायन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

19

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|आगामी 10 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक जिले के विकासखंड तामिया की ग्राम पंचायत अनहोनी में आयोजित होने वाले अनहोनी मेले को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में अनहोनी मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


बैठक में कलेक्टर नारायन ने विभागवार तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था एवं मेला क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर सीईओ जनपद पंचायत तामिया को आवश्यक निर्देश दिए, वहीं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया। साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
कलेक्टर नारायन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मेला परिसर एवं आसपास पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वन विभाग को रात्रि समय अलाव की व्यवस्था करने एवं सुरक्षा की दृष्टि से फॉरेस्ट गार्ड की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को मेले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सावधानियाँ बरतने एवं रास्तों में झूल रहे विद्युत तारों को हटाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी बताया गया कि मेले के दौरान मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने शौचालयों की समुचित, स्वच्छ एवं सतत व्यवस्था रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में लोगों को खुले में शौच के लिए विवश न होना पड़े। अन्य संबंधित विभागों को भी आपसी समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि अनहोनी मेले में 13, 14 एवं 15 जनवरी को श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक रहती है। इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नारायन ने संबंधित विभागों को इन तिथियों में अतिरिक्त पुलिस बल, ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक भीड़ के बावजूद मेले की व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
कलेक्टर नारायन ने कहा कि अनहोनी मेला आस्था, परंपरा एवं क्षेत्रीय संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, इसलिए सभी विभाग गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा का अनहोनी मेला मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाला एक प्रमुख धार्मिक मेला है। यह मेला अपने प्राकृतिक गर्म पानी के कुंड (गरम कुंड) के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है, जहाँ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से त्वचा रोगों में लाभ मिलता है तथा श्रद्धालुओं की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। यह प्राकृतिक गर्म कुंड भौगोलिक कारणों से चौबीसों घंटे गर्म पानी से भरा रहता है, जिसमें आग या किसी बाहरी व्यवस्था की आवश्यकता नहीं पड़ती, इसी कारण इसे ‘अनहोनी’ अर्थात असंभव कहा जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.