रेवांचल टाईम्स – मण्डला, ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में शिक्षा के मार्ग को सुगम बनाने तथा छात्राओं की नियमित विद्यालय उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरक पहल सामने आई है। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय मंडला (आरबीओ-5) द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) मद से संचालित योजना के अंतर्गत जरूरतमंद एवं मेधावी छात्राओं को साइकिल प्रदान की गईं। यह पहल न केवल शिक्षा को बढ़ावा देने वाली है बल्कि बेटियों के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को भी नई दिशा दे रही है। जिला योजना भवन परिसर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने स्वयं छात्राओं को साइकिल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर छात्रो ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं भारतीय स्टेट बैंक मंडला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह साइकिल उनके लिए पढ़ाई जारी रखने का एक बड़ा सहारा बनेगी। इस कार्यक्रम में जिले के अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय मंडला के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार, मुख्य प्रबंधक आशीष मित्तल एवं प्रबंधक (मानव संसाधन) मुकेश झा के नेतृत्व में इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। बता है कि भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय मंडला द्वारा इससे पूर्व भी सीएसआर के अंतर्गत समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को साइकिल एवं लैपटॉप जैसी शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं। बैंक की यह निरंतर पहल शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ सामाजिक समावेशन और समान अवसर की भावना को भी सशक्त कर रही है। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षा ही सशक्त और आत्मनिर्भर समाज की नींव है। जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं से 12वीं में अध्ययनरत कुल 14 छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत पात्र पाया गया। इनमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राएं शामिल हैं जो दूरदराज के क्षेत्रों से प्रतिदिन विद्यालय आने-जाने में कठिनाइयों का सामना कर रही थीं। साइकिल मिलने से अब न केवल उनका समय और श्रम बचेगा बल्कि विद्यालय तक पहुंच भी सुरक्षित और आसान होगी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलक रहा था।