
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में शुक्रवार को माहिष्मती घाट पर आगामी विशाल हिंदू सम्मेलन को लेकर भव्य कलश पूजन का आयोजन किया गया। 15 जनवरी से 30 जनवरी तक जिले के 71 मंडलों एवं 20 बस्तियों में प्रस्तावित वृहद हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला का शुभारंभ इस पावन अनुष्ठान के साथ हुआ। कलश पूजन उपरांत पूज्य संतों द्वारा आयोजन समिति के पदाधिकारियों व संयोजकों को कलश एवं सम्मेलन का ध्वज प्रदान किया गया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली गई, जिसका समापन पुनः माहिष्मती घाट पर मां नर्मदा के तट पर हुआ। यहां सभी श्रद्धालुओं ने संकल्प लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के लिए प्रस्थान किया। विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूज्य संतों द्वारा कलश पूजन संपन्न कराया गया। इस अवसर पर हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
हिन्दू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ समाज को स्वदेशी भावना से जोड़ना है। सम्मेलन के जरिए नागरिक कर्तव्यों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने, सामाजिक समरसता को मजबूत करने तथा आपसी एकता का संदेश देने पर विशेष जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक मूल्यों एवं कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर समाज को जागरूक किया जाएगा, ताकि भावी पीढ़ी संस्कारवान और जिम्मेदार नागरिक बन सके। साथ ही सम्मेलन का उद्देश्य समाज में सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रबोध की भावना को सुदृढ़ करना है। आयोजकों का कहना है कि हिन्दू सम्मेलन केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक जागरण का अभियान है, जिसके माध्यम से संगठित और सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में सार्थक प्रयास किया जाएगा।
वही जानकारी के अनुसार 15 जनवरी से 30 जनवरी तक जिले के सभी 71 मंडलों एवं 20 बस्तियों में अलग-अलग तिथियों पर वृहद हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। वहीं 18 जनवरी को कुंभ स्थल, मंडला में नगर स्तरीय बृहद हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा। वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक परंपराओं के बीच संपन्न इस पावन अनुष्ठान में हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के 71 मंडलों के पदाधिकारी, संयोजक, संतों, धर्माचार्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों से सम्मेलनों में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।