नल से नहीं टपकेगा गंदा पानी, महापौर ने दिए पाइपलाइन लीकेज और टंकियों की सफाई के सख्त निर्देश

21

*​नगर निगम में जल आपूर्ति को लेकर बड़ी बैठक: अवैध कनेक्शनों पर चलेगा निगम का डंडा, कर्मचारियों की सुनी समस्याएं*

*रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा*
शहरवासियों को शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात महापौर विक्रम अहके ने निगम सभागार में आयोजित जल प्रदाय विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
*​स्वच्छता और समय पर विशेष जोर*
​बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचे, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि
​नियमित सफाई पेयजल की टंकियों की सफाई एक निश्चित अंतराल (शेड्यूल) पर अनिवार्य रूप से की जाए।
​लीकेज पर प्रहार शहर में जहां भी पाइपलाइन लीकेज की शिकायत मिले, उसे 24 घंटे के भीतर दुरुस्त किया जाए ताकि गंदा पानी सप्लाई न हो।
​समयबद्ध आपूर्ति पानी का वितरण निर्धारित समय पर ही हो, जिससे नागरिकों को असुविधा न हो।
*​अवैध कनेक्शनों पर होगी कार्रवाई*
​जल संकट और जल बर्बादी को रोकने के लिए महापौर ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के सभी वार्डों में अवैध नल कनेक्शनों का सर्वे कर उनकी सूची तैयार की जाए। ऐसे कनेक्शनों को नियमित करने या विच्छेद करने की कार्रवाई तत्काल शुरू करने को कहा गया है।
*​कर्मचारियों के बीच पहुंचे महापौर*
​बैठक केवल निर्देशों तक सीमित नहीं रही, बल्कि महापौर ने जमीनी स्तर पर काम करने वाले वालमैन, प्लंबर और सर्वेयरों से सीधा संवाद किया। कर्मचारियों ने अपनी कार्यशैली में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों और संसाधनों की कमी के बारे में बताया, जिस पर महापौर ने उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
*​बैठक में इनकी रही उपस्थिति*
​इस महत्वपूर्ण बैठक में जल प्रदाय एवं सीवरेज कार्य सभापति अरुणा मनोज कुशवाहा, सहायक यंत्री विवेक चौहान, भानु सूर्यवंशी समेत जल विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.